मुरादाबाद मे जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चले- पथराव हुआ; चार लोग घायल
मुरादाबाद के धनुपुरा गाँव में जमीन के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी के बाद चाचा-भतीजे में मारपीट शुरू हो गई फिर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटना में चार लोग घायल हुए और गांव में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। क्षेत्र के धनुपुरा गांव में गुरुवार दोपहर जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी के बाद चाचा और भतीजे के बीच मारपीट होने लगी।देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले।
हालात बिगड़ने पर घरों की छतों से पथराव भी होने लगा। इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई। पत्थर लगने से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। घायलों का मेडिकल कराया है।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।