Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर भीषण गर्मी में साइकिल से जा रहा मजदूर गश खाकर गिरा, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 12:13 PM (IST)

    Death by Heat in Rampur भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि गर्मी की वजह से पहले उनकी हालत खराब हुई। अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    Death by Heat in Rampur : मृतक नन्हे अली का फाइल फोटो।

    रामपुर, जेएनएन। Death by Heat in Rampur : भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि गर्मी की वजह से पहले उनकी हालत खराब हुई। अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। हालांकि इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर लोग बीमार तो हो रहे हैं लेकिन, मौत की उन्हें जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर के गांव टांहखुर्द निवासी नन्ने अली 45 वर्षीय मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। स्वजनों के अनुसार वह बैंक खाते में कुछ रुपए जमा करने के लिए वह दोपहर साढ़े ग्यारह बजे अपनी साइकिल से गांव से मुल्लाखेड़ा कस्बा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पंजाबनगर गांव के पास अचानक भीषण गर्मी की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर साइकिल सहित सड़क किनारे गिर गए।

    वहां मौजूद आसपास के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंच गए तथा अधेड़ की हालत नाजुक देख उसे इलाज के लिए लेकर जाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, इलाज को लेकर जाने से पूर्व ही अधेड़ व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार में हुई अचानक मौत से कोहराम मच गया तथा रोते बिलखते स्वजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। स्वजनों ने बिना किसी पुलिसिया और चिकित्सा कार्रवाई के मृतक के शव को सपुर्दे खाक कर दिया।

    भीषण गर्मी के दौरान अधेड़ की अचानक मौत चर्चा का विषय बन गई। लोग एक दूसरे को तपती गर्मी की दुहाई देते नजर आए। इस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।फिर भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर लोग बीमार हो रहें हैं। जहां तक हो सके तो गर्मी से लोग अपना बचाव रखें और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।

    comedy show banner
    comedy show banner