Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: कुंदरकी सीट पर गरमाने लगी राजनीति, गढ़ बचाने के लिए दो बार आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:51 PM (IST)

    Samajwadi Party Chief Rally In Kundarki सपा का गढ़ बचाने के लिए अखिलेश यादव कल कुंदरकी में जनसभा करेंगे। दोपहर 1230 बजे बिस्किट फैक्ट्री के पास जनसभा प्रस्तावित है। अखिलेश यादव बरेली से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा में उतरेंगे। वहीं यहां आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी जनसभा करेंगे। इस सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है।

    Hero Image
    UP News: अखिलेश यादव सोमवार को कुंदरकी में जनसभा करेंगे।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हाजी मुहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को दोपहर 12:30 बजे मुरादाबाद आ रहे है। वह यहां कुंदरकी रोड पर सपा का गढ़ बचाने के लिए बिस्किट फैक्ट्री के पास जनसभा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां दो नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा है। राज्यसभा सदस्य जावेद अली को मूंढापांडे ब्लाक की जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर जिले के चारों विधायक जनसभा की तैयारी कराने में लगे हैं।

    सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि साढ़े बारह बजे आने के बाद दोपहर दो बजे तक सपा मुखिया जनसभा में रहेंगे। उनका करीब डेढ़ घंटे का प्रोग्राम है। इस दौरान पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगे। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम बाद में तय होगा।

    कुंदरकी में दलित मतदाताओं को साधने आएंगे चंद्रशेखर

    कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में दलित मतदाताओं को साधने के लिए आजाद समाज पार्टी के लिए रविवार को दूसरी बार आ रहे हैं। वह रतनपुर कला समेत कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। जनसंपर्क भी करने का कार्यक्रम है। वह गुरेर, भैंसिया, खबरिया भूड़, सिरसखेड़ा और कुंदरकी में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। यहां दलितों के साथ मुस्लिम मतदाताओं को भी साधने के लिए आएंगे। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चांदबाबू का कहना है कि हमने सांसद चंद्रशेखर के कार्यक्रम की अनुमति ले ली है। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा से कार्यक्रम लगवाए हैं।

    सपा प्रत्याशी पर दर्ज हुई है एफआईआर

    कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान, उनके बेटे समेत 17 के विरुद्ध लोकसेवक को डराने, सरकारी काम में बाधा, बलवा, धमकी व आईटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। आचार संहिता से पहले उन पर फर्जी प्रपत्रों के आधार पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने के आरोप में प्राथमिकी लिखी जा चुकी है। लिहाजा, चुनाव बीच उन पर यह दूसरी प्राथमिकी है।

    दारोगा ने दर्ज कराया मुकदमा

    मूंढापांडे थाने के दारोगा नरेंद्र सिंह के अनुसार, छह नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान 10-15 समर्थकों संग थाने के गेट पर खड़े होकर पुलिस को भला-बुरा कह रहे थे। समर्थकों संग हंगामा कर रहे थे जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। इस पर हाजी रिजवान, उसके बेटे व समर्थकों को रोड से हटकर बात करने को कहा गया तो बिना वजह गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए बिना वजह पुलिस-प्रशासन को बदनाम करने की नियत से हंगामा करने लगे।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच बसपा में बड़ी कार्रवाई, मेरठ से तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित

    ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हॉफ पैंट पहने पहुंचे IAS अफसर, लपकों से घिरे; एक बोला 'काम से काम रखो'

    सरकारी काम में डाली बाधा

    तब थाने का सारा स्टाफ आ गया। जैसे-तैसे उन्हें हटाया गया और जाम खुलवाया गया। इस पर हाजी रिजवान एवं उनके समर्थक जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस को बदनाम करने के उद्देश्य से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया जिससे राजनीतिक लाभ लिया जा सके। इससे पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है