Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति में प्रहार करने से चूकी खाकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 02:20 AM (IST)

    19 थानों का रिकार्ड आरोपितों को जेल भेजने में शून्य रहा। अभियान में पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की जगह औपचारिकता निभाने पर ज्यादा ध्यान दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिशन शक्ति में प्रहार करने से चूकी खाकी

    मुरादाबाद, जेएनएन। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में मिशन शक्ति का शुभारंभ किया था। इस अभियान के तहत महिलाओं की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क खोली गई थी। मुख्यमंत्री ने स्वयं मझोला थाने में डेस्क का ऑनलाइन शुभारंभ किया था। 15 दिन तक चले अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं शिकायतें लेकर थाने पहुंची, लेकिन शिकायतों का निस्तारण सौ फीसद नहीं हुआ। जनपद के 20 थानों में 467 शिकायतें महिलाओं से संबंधित मिलीं। इसमें 284 शिकायतों का निस्तारण किया। शिकायतों के निस्तारण में कुछ थाना क्षेत्रों का रिकार्ड बेहद खराब रहा है। थानों में बनी महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायतों के आधार पर केवल 10 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं केवल एक थाना क्षेत्र कोतवाली से ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि शेष 19 थानों का रिकार्ड आरोपितों को जेल भेजने में शून्य रहा। अभियान में पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की जगह औपचारिकता निभाने पर ज्यादा ध्यान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .....

    सबसे ज्यादा मझोला थाना क्षेत्र में हुई शिकायतें

    जिले के 20 थानों में सबसे ज्यादा शिकायतें मझोला थाना क्षेत्र में दर्ज की गई। यहां पर अभियान के दौरान 105 शिकायतें महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से दर्ज की गई। इसी थाने की महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ ऑनलाइन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था,लेकिन शिकायतों के मामले में यह थाना पीछे रहा। यहां केवल 27 शिकायतों का निस्तारण किया गया,जबकि न तो एक भी शिकायत में मुकदमा दर्ज किया,न किसी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

    ..................

    मिशन शक्ति अभियान में दर्ज हुई शिकायतें

    शिकायतों की कुल संख्या-467

    निस्तारित हुई शिकायतें-284

    दर्ज हुए मुकदमें-10

    आरोपितों की संख्या-44

    गिरफ्तार हुए आरोपित-04

    ......................

    थाना नाम शिकायत निस्तारण कोतवाली 09 05

    मुगलपुरा 12 10

    नागफनी 06 06

    कटघर 16 08

    गलशहीद 15 13

    सि.लाइंस 52 25

    मझोला 105 27

    महिला थाना 42 20

    पाकबड़ा 24 19

    मूढापांड़े 43 36

    बिलारी 28 14

    कुंदरकी 21 17

    मैनाठेर 12 11

    ह.न.गढ़ी 07 04

    ठाकुरद्वारा 07 07

    भोजपुर 10 10

    भगतपुर 19 19

    डिलारी 15 15

    छजलैट 11 09

    कांठ 13 09

    .......................

    मिशन शक्ति अभियान के तहत जो भी शिकायतें आई हैं,उनकी जांच करके कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्षों की जवाबदेही भी तय की जा रही है।

    प्रभाकर चौधरी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक