Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: मोमोज बेचने की होड़ में ‘हिंदू-मुस्लिम’ की रची साजिश, आरोपित दुकानदार और नौकर बेनकाब

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:14 PM (IST)

    मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान मोमोज बेचने की होड़ में एक दुकानदार ने अपने नौकर के साथ मिलकर हिंदू-मुस्लिम विवाद की साजिश रची। उसने धर्म बदलकर सामान बेचने वालों से सावधान रहने वाले पोस्टर लगवाए। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मोमोज की बिक्री कम होने से उसने ऐसा किया।

    Hero Image
    पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए और शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है। File

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । धर्म बदलकर सामान बेचने वालों से सावधान...। धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है, इसलिए सावधान रहें...। कांवड़ यात्रा के बीच अचानक जीएमडी रोड से लेकर बुध बाजार तक चस्पा ऐसे पोस्टर प्रकरण की जांच हुई मोमोज बेचने की होड़ में आगे निकलने की कहानी उजागर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला कि मोमोज बिक्री की लड़ाई के चलते ‘हिंदू-मुस्लिम’ विवाद करने साजिश रची गई। कांवड़ यात्रा की आड़ लेकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला तो पोस्टर चस्पा करने वाला दुकानदार और उसका नौकर खुराफात करते कैद दिखा। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार और नौकर को उठा लिया और पूरी कहानी सामने आ गई।

    दुकानदार ने बताया कि पड़ोसी ठेले पर मोमोज की बिक्री कम करने के लिए इस तरह के पोस्टर चस्पा किए थे। दोनों को उठाने के साथ पुलिस ने चस्पा किए गए पोस्टर हटवा दिये हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट पर हैं। कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें न खुलें, इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस बीच नाम बदलकर दुकानें संचालित करने वालों का भी मुद्दा सुर्खियों में है।

    मंगलवार को शहर के जीएमडी रोड और बुधबाजार में चस्पा पोस्टर ने हलचल पैदा कर दी। पोस्टरों में स्लोगन एक समान था। लिखा था कि धर्म बदलकर सामान बेचने वालों से सावधान। इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर प्रसारित होने लगे। प्रकरण मीडिया में भी सुर्खियों का विषय बना। इस पर पुलिस हरकत में आ गई। जहां पर पोस्टर लगे थे, वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

    फुटेज में दिखा कि जीएमडी रोड पर एक हिंदू की दुकान है। उस दुकान पर मोमोज बनते हैं। इसी दुकान के बराबर में कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवक ने भी मोमोज का ठेला लगा लिया। इससे हिंदू दुकानदार की बिक्री फर्क आ गया। इसी के चलते द्वेष बढ़ता चला गया। बिक्री प्रभावित होने पर कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे माहौल का फायदा उठाने के लिए दुकानदार ने खुराफात की और नौकर संग मिलकर पोस्टर चस्पा कर दिये।

    पुलिस ने जब प्रकरण को लेकर पूछताछ की तो दुकानदार जानकारी से इन्कार करता रहा। मगर, जब सीसीटीवी फुटेज में वह कैद दिखा तो सफाई पेश करने लगा। फिलहाल, मोमोज बिक्री के विवाद में माहौल खराब करने की साजिश में दुकानदार व उसके नौकर पर शिकंजा कस गया है। दोनों का शांतिभंग में चालान करने की तैयारी चल रही है।

    दुकानदार ने अपने नौकर के साथ मिलकर अपने मोमोज की बिक्री बढ़ाने के लिए पोस्टर चस्पा किए थे। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्श नहीं जाएगा। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। - कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी