Kalki Mahotsav 2021 : एचोड़ा कंबोह में बनेगा भगवान श्री कल्कि का धाम, 16 साल से चल रहा आयोजन
Kalki Mahotsav 2021 कल्कि महोत्सव में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति पेश कर सबका मन मोह लिया। सबसे पहले राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना भजन ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Kalki Mahotsav 2021 : सम्भल के श्री कल्कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। सबसे पहले राम न मिलेंगे हनुमान के बिना भजन सुनाया। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम और मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सचिन यादव समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। सरस्वती वंदना के बाद दिल्ली से आए कलाकारों की पहली प्रस्तुति देश भक्ति गीत की रही। इस गीत के जरिए देश भक्ति के तराने गाए गए और जन जन झूमने लगा। इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मेरा लगाव कल्कि धाम से है। भगवान श्री कल्कि का मंदिर जब तक नहीं बनेगा मुझे तब तक चैन नहीं है। यह धाम शांति का संदेश देता है। यह संत समागम ईष्या, द्वेष व टकराव भरे माहौल में एकजुट रहने की प्रेरणा देता है। सामाजिक जागरूकता लाने का भी यह माध्यम है। इसी क्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह आयोजन अपने 16 साल से चल रहा है। श्री कल्कि का अवतरण सम्भल में होगा और उनका धाम यहां बनेगा। इसे भव्य बनाया जाएगा।
हिंदू समाज आतंकी नहीं हो सकता : हिंदू समाज आतंकी नहीं हो सकता, बिना हिंदू समाज के देश की कल्पना करना ही गलत है। सलमान खुर्शीद की किताब मैंने पढ़ी ताे नहीं है, लेकिन उसमें हिंदुओं को आतंकी नहीं कहा गया है। कोई भी धर्म आतंक नहीं सिखाता है। आतंकी अगर कोई है तो उसे धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता। उक्त बातें कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कही। एंचोड़ा कंबोह में आयोजित कल्कि महोत्सव में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हिंदू धर्म की तुलना आतंकी संगठन से नहीं की जा सकती हैं। कासगंज में पुलिस ने युवक की हत्या कर दी। अब पुलिस युवक के पिता पर दबाव बना रही है। पुलिस को जो रिश्वत के रुपये मिले थे उनमें से पांच लाख रुपये मृतक के पिता को दे दिए। उत्तर प्रदेश के सबसे पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने अपने मुकदमे वापस लिए है। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।