Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Exam Result : मुरादाबाद के होनहारों ने पहले अटेंप्ट में हास‍िल क‍िए 90 से अधिक परसेंटाइल

    जेईई मेन में चार अटेंप्ट में 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले होनहारों को जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठना तय है। इस परीक्षा के चार अटेंप्ट होने हैं। पहला फरवरी में हो चुका है और दूसरा 16 मार्च से है। तीसरा अप्रैल व चौथा अटेंप्ट अप्रैल में है।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    वीएमसीसी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। जेईई मेन के फरवरी अटेंप्ट का परिणाम घोषित हो गया है। पहले ही अटेंप्ट में तमाम छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जेईई मेन में चार अटेंप्ट में 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले होनहारों को जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठना तय है। इस परीक्षा के चार अटेंप्ट होने हैं। पहला फरवरी में हो चुका है और दूसरा 16 मार्च से है। तीसरा अप्रैल व चौथा अटेंप्ट अप्रैल में है। चारों अटेंप्ट में जिसकी परसेंटाइलअच्छी होगी, उसी के आधार पर रैंकिंग जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन में स्कॉलर्स डेन के 42 छात्रों की 90 से ज्यादा परसेंटाइल

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई (मेन) में स्कॉलर्स डेन के 42 छात्रों ने 90 से ज्यादा परसेंटाइल हासिल किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक ठाकुर ने बताया कि मुरादाबाद के राहुल अग्रवाल (99.22), प्रथम गुप्ता (99.02), अभिषेक चौधरी (99.00), अमोघ वार्ष्णेय (98.70), मुस्कान तुरैहा (98.58), वैभव चौधरी (98.56), रामपुर के देवांश गंगवार (98.44), मुरादाबाद के प्रभात बाबू (98.44), तेजस आर्य (98.38), अमन शर्मा (98.22), रक्षित जैन (98.49), तनिष्क सक्सेना (98.05), श्रेयांश सिन्हा (97.39), देवांश प्रताप सिंह (97.33), प्रशांत सिंह, धामपुर (97.28), तनिष्क अग्रवाल (97.5), वेदांत रस्तोगी (97.40), यश जिंदल (96.90), हिरदयांश गोयल (96.84), मयंक राजपूत (96.49), आर्यन तयाल (96.39), बिजनौर ईशान अग्रवाल (96.33), मुरादाबाद सलोनी जयसवाल (95.86), शिवांशी अरोरा (95.48), शात्विक अग्रवाल (95.27), स्पर्श अग्रवाल (95.27), शोभित राजपूत (95.02) रामपुर, यशिका रस्तोगी (94.63) मुरादाबाद, आयुष मधुर (94.58) मुरादाबाद, पल्लवी धीमान (94.48) नुरपूर, भव्य मित्तल (94.02) अमरोहा, खुशी माहेश्वरी (94.02) कांठ, श्रेयांथ चौधरी (93.86) मुरादाबाद, पार्थ खरबंदा (93.76) मुरादाबाद, रोहन सिंह (92.77) मुरादाबाद, अमन पाल (92.52) मुरादाबाद, वैष्णवी सिंह (92.50) मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता (92.37) चन्दौसी, शिवानी (92.47) मुरादाबाद, उदय अरनव (94.86) जमशेदपुर, उर्वी गुप्ता (94.5) मुरादाबाद, अंश रास्तौगी (90.84) मुरादाबाद ने सफलता हासिल की है।

    समर्पण कोचिंग के 30 में 12 छात्रों ने पाए 90 फीसद से अधिक अंक

    जेईई मेन में समर्पण कोचिंग के 30 छात्रों में 12 ने 90 फीसद से अधिक प्राप्त किए हैं। जीएनपीएस के गर्वित अग्रवाल, अक्षत, असित, हर्ष कुमार, हर्षित, डीपीएस के लावण्या गुप्ता, आदित्य, केवी के कार्तिक चौधरी व कार्तिक गुप्ता, केसीएम की प्रज्ञा, सार्थक, स्नेहा, पीएमएस के सानिध्य सिंह ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। समर्पण कोचिंग के डायरेक्टर ललित कुमार ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताया है।

    जेईई मेन में वीएमसीसी के छात्रों को मिली सफलता

    वीएमसीसी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 11 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक केसीएम स्कूल के शुभ गुप्ता ने प्राप्त किए हैं। इन्होंने 96.2 परसेंटाइल प्राप्त कर मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्र विपुल कुमार ने 93.7 परसेंटाइल प्राप्त किया है। आदित्य रस्तोगी ने 93.1 प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त राहुल कुमार ,नितिन वर्मा, अभिषेक गर्ग रजत ,अंकित, अमन एवं विकास में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए वीएमसीसी के निदेशक ताहिर ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    यह भी पढ़ेें:-

    Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि पर रेलवे नहीं चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, कोरोना से बचाव के ल‍िए न‍िर्णय

    आनर किलिंग में एक परिवार के छह लोगों को आजीवन कारावास, यहां पढ़ें पूरा मामला

    Moradabad Today Horoscope : आज खरीद सकते हैं नया वाहन, माता-पिता से म‍िल सकता है धन, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे