Moradabad : अस्पताल में मासूम बच्चे की मौत; पिता का आरोप- फीस जमा करा ली, डॉक्टर बच्चे का इलाज करने नहीं आया
Moradabad News Crime Update बता दें कि बच्चे को पीलिया की दिक्कत थी। बुखार भी आ रहा था। इमरजेंसी में बच्चे को दिखाने के लिए आठ सौ रुपये फीस ली गई लेक ...और पढ़ें

मुरादाबाद : लाजपतनगर के रायल अस्पताल में बच्चे की मौत होने पर स्वजन ने हंगामा कर दिया। स्वजन बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि फीस लेने के बाद भी चिकित्सक बच्चे को देखने के लिए नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के स्वजन को शांत कराया।
कटघर क्षेत्र के लाजपतनगर में डा. मुहम्मद फरीद का रायल अस्पताल है। डिलारी थाने के ग्राम काजीपुरा के मुहम्मद राशिद ने बताया कि शुक्रवार को रात दस बजे को बेटे अब्दुल रहमान को दिखाने के लिए अस्पताल आया था।
बच्चे को पीलिया की दिक्कत थी। बुखार भी आ रहा था। इमरजेंसी में बच्चे को दिखाने के लिए आठ सौ रुपये फीस ली गई लेकिन, कोई चिकित्सक देखने के लिए नहीं आया, उसे मशीन में रख दिया गया। शनिवार की सुबह आठ बजे बच्चे को देखने की इच्छा जताई तो एक कर्मचारी ले गया।
पीड़ित का कहना है कि वह अपने बच्चे की वीडियो बना रखा था क्योंकि उसमें किसी भी तरह की हरकत नहीं थी। वह मर चुका था। इसलिए उसे अस्पताल के स्टाफ ने वहां से भगा दिया। इतना ही नहीं उससे दवा का पर्चा दे दिया गया। कहा इसको लेकर आओ। वह दवा लेकर आ गया। इसके बाद ही कहने लगे कि अपने बच्चे को ले जाओ। इसकी हालत ठीक नहीं है जबकि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत पर स्वजन ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।