Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways : उत्तराखंड से आज भी नहीं चलाई गईं ट्रेनें, 10 जोड़ी से अधिक रहीं न‍िरस्‍त

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 02:58 PM (IST)

    Effect of Rain on Train Operation बुधवार को भी दस जोड़ी से अधिक ट्रेनें न‍िरस्‍त रहीं। रेल प्रशासन ने बुधवार को भी काठगोदाम रामनगर से चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया। इसमें अप व डाउन नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस नहीं चलाई गई।

    Hero Image
    शताब्दी समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते तक चली।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Effect of rain on train operation : बारिश होने से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में रेलवे लाइन पर पानी आ गया है। रेल प्रशासन ने मंगलवार से काठगोदाम, रामनगर, काशीपुर मार्ग से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके कारण आठ ट्रेनें को निरस्त कर दिया था। जबक‍ि चार ट्रेनों को आधे रास्ते तक चलाया गया। बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के कारण इज्जतनगर रेल मंडल के काठगोदाम, रामनगर रेल मार्ग के कई स्थानों पर पानी भर गया है। इसके बाद उत्तराखंड की ट्रेन सेवा को बंद कर दी गई है। मंगलवार को आठ ट्रेनें निरस्त किया गया था। चार ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया गया था। इसमें काठगोदाम-नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, रामनगर-काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर, मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर, मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर, रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर, आगरा फोर्ट रामगनगर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया था। इसके अलावा चार ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया गया था। इसमें हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को रामपुर तक, नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को मुरादाबाद तक, जैसलमेर-काठगोदाम रानी खेत एक्सप्रेस को मुरादाबाद तक चलाया गया था। शताब्दी एक्सप्रेस के खाली बोगी को वापस दिल्ली भेजा गया। जबकि काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस को बरेली से चलाया गया था। इसी क्रम में बुधवार को भी दस जोड़ी से अधिक ट्रेनें न‍िरस्‍त रहीं। रेल प्रशासन ने बुधवार को भी काठगोदाम रामनगर से चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया। इसमें अप व डाउन नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस, रामनगर दिल्ली एक्सप्रेस, काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर, मुरादाबाद-काठगोदाम एक्सप्रेस, रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, मुरादाबाद-लालकुआ एक्सप्रेस नहीं चलीं। हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को बरेली तक, रानीखेत एक्सप्रेस मुरादाबाद तक चलाया गया। देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग पर बारिश होने के बाद उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारी देहरादून, योगनगरी व हरिद्वार रेल मार्ग पर लगातार नजर रखे हुए हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।