Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेलवे जीएम सहारनपुर रेल मार्ग का करेंगे सालाना निरीक्षण, कार्यक्रम जारी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 06:54 AM (IST)

    मुरादाबाद रेल मंडल से सहारनपुर रेल मार्ग का 24 दिसंबर को न‍िरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। रेलवे के नियमानुसार रेलवे के सभी महाप्रबंधकों को साल में एक बार सभी मंडल के किसी एक रेल मार्ग का निरीक्षण करना पड़ता है।

    Hero Image
    मुरादाबाद मंडल का 24 दिसंबर को करेंगे निरीक्षण।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल जोन के सभी रेल मंडल का दिसंबर में सालाना निरीक्षण करेंगे। मुरादाबाद रेल मंडल से सहारनपुर रेल मार्ग का 24 दिसंबर को न‍िरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। रेलवे के नियमानुसार रेलवे के सभी महाप्रबंधकों को साल में एक बार सभी मंडल के किसी एक रेल मार्ग का निरीक्षण करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक जोन के पांच मंडल का तीन दिसंबर से सात जनवरी तक सालाना निरीक्षण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जीएम के सचिव केके शर्मा ने 14 अक्टूबर को पत्र जारी किया है। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल का मुरादाबाद से सहारनपुर तक 24 दिसंबर को निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा अंबाला रेल मार्ग का तीन दिसंबर को, दिल्ली रेल मंडल का दस दिसंबर को, फिरोजपुर मंडल का 17 दिसंबर को और लखनऊ रेल मंडल का सात जनवरी को निरीक्षण करेंगे।