Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग आज रहेगा बंद, ब्रिज बनाने का होगा काम

    Haridwar-Dehradun rail route closed नैनी जनशताब्दी समेत दो ट्रेनें हरिद्वार तक ही जाएंंगी। हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग के रायवाला के पास रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज बनाए जाएंगे। नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएगी और यहीं से लौट जाएगी।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    उपासना एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

    मुरादाबाद। रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज बनाने को लेकर आज हरिद्वार-देहरादून के बीच रेल यातायात बंद रहेगा। नैनी जन शताब्दी समेत दो ट्रेनें देहरादून के बजाय हरिद्वार तक चलेंगी। उपासना एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा रायवाला कासरो स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज बनाया जाना है। इसके लिए बुधवार सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक देहरादून-हरिद्वार के बीच रेल यातायात बंद रखा जाएगा। इस दौरान नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएगी और यहीं से लौट जाएगी। काठगोदाम-देहरादून नैनी शताब्दी भी देहरादून के बजाय हरिद्वार जाएगी और वहीं से लौट जाएगी। हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। यह ट्रेन बुधवार को रात आठ बजे देहरादून पहुंचेगी। बुधवार की रात चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस, वैष्णो देवी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन के बजाय डीजल इंजन से चलाया जाएगा। यह जानकारी एसीएम नरेश सिंह ने दी।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें