Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: रेल यात्रियों के काम की खबर, स्लीपर कोच में भी सफर कर पाएंगे जनरल टिकट वाले पैसेंजर

    By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:59 AM (IST)

    Moradabad News कम यात्री वाले ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा। रेलवे बोर्ड ने मांगी मंडल रेल प्रशासन से सूचना। सामान्य कोच में यात्रियों का दबाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    Moradabad News: स्लीपर कोच में भी सफर कर पाएंगे जनरल टिकट वाले पैसेंजर।

    मुरादाबाद, जागरण टीम, (प्रदीप चौरसिया)। खाली चल रहे स्लीपर कोच में रेल प्रशासन जनरल टिकट वाले यात्रियों को सफर करने अनुमति दे सकता है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल रेल प्रशासन से 80 प्रतिशत से कम यात्री संख्या पर चल रहे स्लीपर कोच की सूचना मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन लगा रहा नए कोच

    ट्रेनों में स्लीपर के स्थान पर एसी थ्री कोच में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेल प्रशासन भी पुराने कोच के स्थान पर नए कोच लगा रहा है। नए कोच में स्लीपर कोच की संख्या कम कर उसके स्थान पर एसी थ्री के कोच लगाए जा रहे हैं। उदाहरण के लिए नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस में पहले वाली व्यवस्था के तहत एसी थ्री के दो और स्लीपर के दस कोच थे। नई व्यवस्था में एसी थ्री कोच की संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है। जबकि, स्लीपर कोच की संख्या घटाकर छह रह गई है। बर्थ खाली होने पर स्लीपर के यात्रियों के टिकट को उच्चीकृत कर एसी थ्री में बर्थ उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। जनरल कोच में चलने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन उनके जनरल कोच की संख्या नहीं बढ़ाई है।

    ये भी पढ़ें...

    Kasganj Road Accident: भीषण हादसा, घने कोहरे में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

    जनरल टिकट पर सफर करने वालों को दी जाएगी सुविधा

    रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत ट्रेन स्लीपर कोच में छह माह से औसत सीट की क्षमता से 80 प्रतिशत से कम यात्री सफर करते हैं, उन ट्रेनों के एक या दो स्लीपर कोच को अनारक्षित घोषित कर दिया जाएगा, इसमें जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर पाएंगे। ऐसे स्लीपर कोच के बाहर अनारक्षित लिखा होगा। पहले आने वाले यात्री ऊपर की बर्थ पर सो सकते हैं। बीच की बर्थ खोलने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल रेल प्रशासन से अपने मंडल में चलाई जा रही ट्रेनों के स्लीपर कोच में यात्रियों की संख्या के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

    मांगी गई सूचना

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि स्लीपर कोच में जनरल यात्रियों को सफर करने की अनुमति देने के लिए सूचना मांगी गई थी। मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली किसी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ कम हो सकती है, सभी रेल मंडल से सूचना मिलने के बाद रेलवे बोर्ड कुछ ट्रेनों की ओर से स्लीपर क्लास में जनरल टिकट वाले यात्रियों को सफर की अनुमति दी जाएर्गी।