Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए रेलवे ने खोला खजाना, यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 09:20 AM (IST)

    Moradabad Railway Division मुरादाबाद रेल मंडल में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज और रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। इसके ल‍िए बजट आवंट‍ित कर द‍िया गया है। रेलवे कालोनियों के आवास की मरम्मत के लिए 56.96 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान क‍िया गया है।

    Hero Image
    317.54 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन क‍िया गया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर रेलवे में बाधा रहित ट्रेन संचालन के लिए रेलवे ने रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज और लाइन के नीचे अंडरपास बनाने के लिए खजाना खोल दिया है। इसके तहत कई कार्य कराए जाएंगे। इससे यात्रियों को भी सहूल‍ियत म‍िलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बजट में उत्तर रेलवे को मिले फंड को लेकर वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उत्तर रेलवे में दौ सौ अंडरपास और ब्रिज बनाने के लिए 317.54 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन क‍िया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल में 60 अंडरपास व ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण से रेल फाटक बंद हो जाएगा। बाधा रहित और तेज गति से ट्रेनों को चलाया जाएगा। नई रेलवे लाइन के निर्माण और दोहरीकरण के लिए 11803.55 करोड़ रुपये आवंटित क‍िए गए हैं। यह पिछले वर्ष से 47 फीसद अधिक है। फंड मिलने के कारण निर्माण कार्य में तेजी आएगी। ट्रेन दुर्घटना को रोकने के लिए जर्जर रेलवे लाइन बदलने के लिए भी फंड दिया गया है। इसके लिए 1420 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान क‍िया गया है। रेलवे पुल के सुधार के लिए भी 50 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। रेलवे कारखाने में उत्पादन बढ़ाने के लिए 150.22 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इससे आधुनिक कोचों के निर्माण में तेजी आएगी। नए कोच तैयार होने पर ट्रेनों से पुराने कोच हटाए जाएंगे। रेलवे कालोनियों के आवास की मरम्मत के लिए 56.96 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान क‍िया गया है। यात्री सुविधा पर भी ध्यान दिया गया है। इसके लिए 291.17 करोड़ का बजट आंविटत किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष से 21 फीसद अधिक है। महाप्रबंधक ने कहा कि मिले बजट के बाद रेलवे का विकास होगा और यात्री सुविधा में विस्तार किया जाएगा। बजट के अभाव से किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। 

    यह भी पढ़ें 

    बीच सड़क पर भ‍िड़े नगर पंचायत चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के समर्थक, चले लाठी और डंडे, तीन घायल

    Moradabad Today Horoscope : जान‍िए आज का राश‍िफल, इन राश‍ि के लोगों पर आ सकती है बड़ी मुसीबत

    comedy show banner
    comedy show banner