Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : होली की भीड़ को लेकर तीन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच, यात्र‍ियों को म‍िलेगी सुविधा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 10:20 PM (IST)

    होली नजदीक आने के साथ ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन मुरादाबाद होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त स्लीपर और जनरल कोच 25 मार्च से लगाने जा रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों में भी कोच लगाए जाने प्रस्‍ताव‍ित हैं।

    Hero Image
    कुछ अन्य ट्रेनों में भी कोच लगाए जाने प्रस्‍ताव‍ित हैं।

    मुरादाबाद, जेएनएन। होली नजदीक आने के साथ ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन मुरादाबाद होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त स्लीपर और जनरल कोच 25 मार्च से लगाने जा रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों में भी कोच लगाए जाने प्रस्‍ताव‍ित हैं। उत्तर रेलवे लगातार ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची पर नजर रखे हुए हैं। स्लीपर व जनरल बोगी में वेटिंग वाले यात्रियों की संख्या अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर व जनरल बोगी 25 मार्च से बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों में रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने पर विचार कर रहा है। रेलवे ने दिल्ली छपरा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें छपरा से दिल्ली के लिए 20 व 27 मार्च को और दिल्ली से छपरा के लिए 21 व 28 मार्च को ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, फैजाबाज, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला, चन्दौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद रुकेगी। रेलवे ने पिछले दिनों आठ जोड़ होली स्पेशल ट्रेन विभिन्न मार्गों पर चलाने की घोषणा की है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी। 

    comedy show banner
    comedy show banner