Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : दीपावली के बाद छठ पूजा के ल‍िए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, मंडल रेल प्रशासन ने मांगा अत‍िर‍िक्‍त कोच

    Crowd in trains on Chhath Puja छठ पूजा में जाने वालों के कारण और दीवाली की वापसी भीड़ के कारण सभी ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। देहरादून योगनगरी हरिद्वार व बरेली से चलने वाली ट्रेनों वेटिंंग की संख्या दो सौ से अधिक है।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराई जा सके।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Crowd in trains on Chhath Puja : छठ पूजा में जाने वालों के कारण और दीवाली की वापसी भीड़ के कारण  सभी ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। देहरादून, योगनगरी, हरिद्वार व बरेली से चलने वाली ट्रेनों वेटिंंग की संख्या दो सौ से अधिक है। मुरादाबाद रेल प्रशासन इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त कोच की मांग कर रहा है। ज‍िससे अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराई जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल ट्रेनों के चलाने के कारण अतिरिक्त कोच की कमी है। दीवाली भीड़ के ल‍िए मंडल रेल प्रशासन को दो स्लीपर व छह जनरल बोगी मिली। कोच मिलते ही देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस में दो स्लीपर व दो जनरल कोच लगाए गए। कोच लगने के बाद वेटिंग सूची में 150 यात्रियों को बर्थ उपलब्ध हो गई। जनरल कोच में 190 यात्रियों को सीट मिल गई। उपासना एक्सप्रेस से लखनऊ तक पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले छठ पूजा मनाने जाने वाले थे। देहरादून-वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में चार जनरल कोच लगाए गए हैं। इसमें चार सौ यात्रियों के बैठने की सीट उपलब्ध है। इस ट्रेन से अधिकांश यात्री लखनऊ गए। इस ट्रेन में करंट टिकट पर सीट मिल रही थी। अब छठ पूजा के ल‍िए भी ऐसे ही इंतजाम क‍िए गए हैं। दरअसल दीवाली के बाद अब यात्री काम पर लौटने लगे हैं, वहीं छठ पूजा के ल‍िए अभी भी लोगों की भीड़ चल रही है। यात्री पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार आदि जगहों पर जा रहे हैं। जो लोग दीवाली पर क‍िसी वजह से घर नहीं पहुंच पाए थे, वे अब छठ पूजा पर हर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अतिरिक्त कोच मिलते ही उपासना एक्सप्रेस में दो स्लीपर व दो जनरल कोच लगाए गए है। जबकि,जनता एक्सप्रेस में चार जनरल कोच लगाए गए हैं। यात्र‍ियों की सहूल‍ियत के ल‍िए लगातार काम चल रहा है।