Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News : कोहरे में इस बार तीन-तीन महीने के लिए निरस्त नहीं होंगी ट्रेनें, Railway ने बनाई नई योजना

    By Jagran NewsEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 07:26 AM (IST)

    Indian Railway News रेलवे इस बार कोहरे के नाम पर तीन महीने के लिए लगातार ट्रेनों को निरस्त नहीं करेगा। कोहरा अधिक होने व ट्रेनों के एक-एक दिन की देरी से चलने के स्थिति में एक से दो दिन से लिए ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।

    Hero Image
    Indian Railway News : प्रत्येक साल मुरादाबाद से गुजरने वाली 40 ट्रेनों को किया जाता था निरस्त

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Indian Railway News : रेलवे इस बार कोहरे के नाम पर तीन महीने के लिए लगातार ट्रेनों को निरस्त नहीं करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई योजना पर विचार कर रहा है। कोहरा अधिक होने व ट्रेनों के एक-एक दिन की देरी से चलने के स्थिति में एक से दो दिन से लिए ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। योजना के तहत जनवरी तक सभी ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 दिसंबर से शुरू होता है कोहरा

    कोहरा सामान्य रूप से 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहता है, लेकिन रेल प्रशासन प्रत्येक साल एक दिसंबर से 28 फरवरी तक देश भर की लगभग साढ़े तीन सौ ट्रेनों को निरस्त करता है। इन तीन महीनों के टिकट की बुकिंग एक सितंबर से बंद कर दी जाती हैं।

    मुरादाबाद से गुजरने वाली 40 ट्रेनें होती थीं निरस्त

    मुरादाबाद मंडल से चलने व गुजरने वाली 40 ट्रेनों को प्रत्येक साल निरस्त कर किया जाता था। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ता था। कई मार्गों पर ट्रेनें चलना बंद होती रही हैं। मालदा जाने वाले यात्रियों को दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इसके कारण रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होता था।

    सिर्फ एक या दो दिन के लिए निरस्त होंगी ट्रेनें

    रेलवे बोर्ड यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस बार लगातार तीन माह के लिए कोहरे के नाम पर ट्रेनों को निरस्त नहीं करने की योजना तैयार की है। अभी तक कोहरे के कारण ट्रेनों को निरस्त करने की कोई घोषणा नहीं हुई। प्रस्तावित योजना के अनुसार काफी घना कोहरा होने या दस से 12 या उससे अधिक घंटे की देरी से चलने वाली ट्रेनों को एक या दो दिन के लिए निरस्त किया जाएगा। ताकि ट्रेनें फिर से निर्धारित समय पर चलना शुरू हो जाएं।

    फॉग डिवाइस कोहरे में चलाएगा ट्रेन

    वहीं, कलर लाइट सिग्नल लग जाने व इंजन में फॅाग डिवाइस की व्यवस्था के कारण कोहरे में ट्रेनों का संचालन पहले की तुलना में आसान हुआ है। कोहरे के समय निरस्त होने वाली जनता एक्सप्रेस, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में दिसंबर से लेकर जनवरी तक एडवांस बुकिंग टिकट उपलब्ध है और यात्री एडवांस टिकट ले रहे हैं।

    रेलवे बोर्ड लेता है ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों को निरस्त करने का अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड स्तर से लिया जाता है। अभी तक ट्रेनों को निरस्त करने की कोई सूचना नहीं हैं।