Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघर की बैंकिंग के दो मई से बदल जाएंगे नियम, ई-बैंकिंग सुविधा होगी शुरू, गूगल पे से कर पाएंगे भुगतान

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 08:57 AM (IST)

    India Post Payment Bank Rules डाकघर के खाता धारक भी गूगल पे से शीघ्र भुगतान कर पाएंगे। इसके बाद पेंशनर व मनरेगा के श्रमिकों को सबसे से अधिक लाभ होगा। देश भर में डाक विभाग ग्राहकों को यह सेवा दो मई से उपलब्ध कराने जा रहा है।

    Hero Image
    India Post Payment Bank Rules : पेंशनर व गांव के छोटे खाता धारकों को मिलेगा लाभ

    मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। India Post Payment Bank Rules : डाकघर के खाता धारक भी गूगल पे से शीघ्र भुगतान कर पाएंगे। इसके बाद पेंशनर व मनरेगा के श्रमिकों को सबसे से अधिक लाभ होगा। देश भर में डाक विभाग ग्राहकों को यह सेवा दो मई से उपलब्ध कराने जा रहा है। डाकघर की बचत बैंक में गांव के लोग छोटी-छोटी राशि जमा करते हैं। पेंशन डाकघर के बचत खाते में आती है। समय बदलने के साथ सरकार ने मनरेगा श्रमिक की मजदूरी भी डाकघर के बचत खाते में भेजी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचत खाते से रुपये निकालने के लिए ग्राहक को डाकघर के काउंटर पर जाना पड़ता है। गांव के डाकघर में कई बार रुपये नहीं होने से ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। मुख्य डाकघरों में काउंटर से रुपये निकालने के लिए लाइन लगती हैं। किसान विकास पत्र व डाकघर के अन्य बचत योजना के पूरे होने पर डाकघर के बचत खाता में रुपये जमा कर देते हैं। डाक विभाग बचत खाता धारकों को अन्य बैंकों की तर्ज पर ई-बैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

    इसके लिए बचत खाता धारकों को मोबाइल पर एप डाउन लोड करना होगा। पंजीयन कराने के बाद एसएमएस द्वारा यूजर आइडी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद ग्राहक गूगल पे, फोन पे के अलावा अन्य ई-भुगतान कर पाएंगे। ई-बैकिंग के द्वारा डाकघर में जमा रुपये को किसी बैंक के खाते में भेज सकेंगे। इस व्यवस्था के बाद मनरेगा श्रमिक को मजदूरी निकालने के लिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गूगल पे से रोजमर्रा का समान खरीद पाएंगे। पेंशनर धारक डाकघर से रुपये निकालने के बजाय ई-भुगतान कर दवाई आदि मंगा सकते हैं।

    प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि डाक विभाग डाकघर के खाता धारकों को ई-बैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25 अप्रैल से सिस्टम को अपडेट करना शुरू कर दिया जाएगा। सिस्टम अपडेट करने का काम एक मई तक पूरा हो जाएगा। दो मई से डाकघर के खाता धारकों को ई-बैकिंग की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। सिस्टम को अपडेट करने के दौरान डाकघर का नेटवर्क बाधित भी हो सकता है।