Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में 22 करोड़ के विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, 3.25 करोड़ के कूड़ा वाहनों को हरी झंडी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 09:05 AM (IST)

    नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 22 करोड़ 39 लाख लाख रुपये 60 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें निर्माण के आठ कामों का लोकार्पण व 52 कामों का शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3.25 करोड़ रुपये कूड़ा वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।

    Hero Image
    लोकार्पण व शिलान्यास में नगर की 22.39 करोड़ रुपये की 60 योजनाएं शामिल।

    मुरादाबाद, जेएनएन। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 22 करोड़ 39 लाख लाख रुपये 60 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें निर्माण के आठ कामों का लोकार्पण व 52 कामों का शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3.25 करोड़ रुपये कूड़ा वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 18 महिला सफाई कर्मियों को भी सम्मान मिला। इन महिला सफाई कर्मियों ने कोरोना काल में जिम्मेदारी से शहर की सफाई की। सम्मान पाकर महिला सफाई कर्मियों के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास कार्यों के कामों से संतुष्ट नजर आए नगर विकास मंत्री

    आशुतोष टंडन ने पत्थरों को गौर से देखा। खरीदे गए 18 कूड़ा वाहनों में एक जेसीबी, एक क्रेन, पांच ट्रैक्टर, दो हाइवा, तीन केमिकल वाले टैंकर, दो स्प्रे टैंकर समेत अन्य वाहन शामिल हैं। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, कांठ विधायक राजेश चुन्नू, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, डीएम राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गंभीर सिंह, दीपशिखा पांडे, मुख्य अभियंता एसके केसरी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह, कानूनी सलाहकार अविनाश गौतम, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र, महामंत्री राहुल शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, महापौर प्रतिनिधि चंद्रशेखर शर्मा व सुदेश शुक्ला समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

    प्रमुख कार्य नगर निगम

    टाउन सुंदरीकरण ट्रेंचिंग ग्राउंड में लेगेसी व लीचेट प्लांट का निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ट संयंत्र का निर्माण कार्य, कंपनी बाग के चारों ओर बाहरी मार्ग पर मॉड्यूलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना कार्य, सभी 70 वार्डों में सड़क, नाला, पार्क निर्माण के कार्य, स्मार्ट सिटी के 18 कार्य (स्मार्ट विद्यालय, इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए डिपो, पेयजल, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था और स्मार्ट सुलभ शौचालय प्रमुख हैं।

    यह महिला सफाई कर्मचारी हुईंं सम्मानित

    ममता, रेखा, शांति, मोनिका, बबीता, कमलेश, मीरा राही, रेखा, शकुंतला, विमलेश, तारा, सोनू, बीना, हसमुखी, कमलेश, उर्मिला, सुमन, ममता।

    सभी से मिले मंत्री, गदगद हुए कार्यकर्ता

    भाजपा के कार्यकर्ताओं में लगभग सभी से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुलाकात की। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा। उन्होंने जिला व महानगर कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्षों और भाजपा पार्षदों के साथ अलग-अलग मीटिंग की।

    यह भी पढ़ेें:-

    Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि पर रेलवे नहीं चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, कोरोना से बचाव के ल‍िए न‍िर्णय

    आनर किलिंग में एक परिवार के छह लोगों को आजीवन कारावास, यहां पढ़ें पूरा मामला

    Moradabad Today Horoscope : आज खरीद सकते हैं नया वाहन, माता-पिता से म‍िल सकता है धन, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे