Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: रैकेट लेकर एसपी ने आजमाए हाथ, पुलिस की अंतरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 04:59 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही शुभारंभ के मौके पर एसपी ने भी बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ में रैकेट लेकर हाथ आजमाए। एसपी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में जरूरी हैं। यह तनाव को दूर करते हैं।

    Hero Image
    प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बैडमिंटन खेलते एसपी रामपुर अशोक शुक्‍ला। जागरण

    रामपुर, जागरण संवाददाता। पुलिस की अंतरजनपदीय बरेली जोन पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) सोमवार से रामपुर में शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में नौ जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में 14 सितंबर तक चलेगी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी टीमों ने मैदान पर मार्च पास्ट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही शुभारंभ के मौके पर एसपी ने भी बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ में रैकेट लेकर हाथ आजमाए। एसपी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में जरूरी हैं। यह तनाव को दूर करते हैं। साथ ही इससे शरीर फिट रहता है। उन्हाेंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लें।

    एसपी ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुआ कहा कि खेल के नियमों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह 39वीं अंतरजनपदीय प्रतियोगिता है, जो इस बार रामपुर में हो रही है। इसमें बरेली, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर व अमरोहा जिले की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।