NEET EXAM 2022: छात्रों को बायोलोजी व केमेस्ट्री के सवालों ने किया परेशान, फिजिक्स में मिली राहत
परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्रों पर बाहर भीड़ लग गई। कोविड नियमों के साथ हाथ सैनिटाइज किए गए और मास्क लगाना अनिवार्य रहा। करीब आठ हजार परीक्षार्थ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : नेशलन एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा शहर के 14 केंद्रों पर हुई। इसमें 7449 पंजीकृत थे। जिनमें से 7156 ने परीक्षा दी और 293 ने परीक्षा छोड़ दी। सभी को बायोमीट्रिक उपस्थित के बाद ही प्रवेश दिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा संचालित कराई गई। परीक्षार्थियों और विषय विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार जंतु विज्ञान और रसायन विज्ञान के प्रश्नों ने छकाया। जबकि भौतिक विज्ञान के प्रश्न पिछले साल के मुकाबले सरल आए। परीक्षार्थियों की तैयारी ठीक थी, वह बोले कि अच्छा प्रश्न हुआ। परीक्षा छूटने के बाद चेहरे पर खुशी नजर आई।
परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्रों पर बाहर भीड़ लग गई। कोविड नियमों के साथ हाथ सैनिटाइज किए गए और मास्क लगाना अनिवार्य रहा। करीब आठ हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के इंतजाम किए गए। नेशनल टेस्ट एजेंसी के पर्यवेक्षकों के हाथों में परीक्षा का संचालन रहा। परीक्षा छूटने के बाद पीलीकोठी चौराहा, महाराणा प्रताप सिंह चौक, कांठ रोड पर अकबर किले के पास जाम की स्थिति बनी रही। आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं नीट के प्रभारी हेमंत झा ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। दोपहर दो से पांच बजे बजे तक परीक्षा का समय था। लेकिन, परीक्षा संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 20 मिनट अतिरिक्त दिए गए।
ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को मिला कम भुगतान: नीट में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कम भुगतान देने का मामला सामने आया है। नीट में ड्यूटी करने पर 2200 रुपये निर्धारित थे। लेकिन भुगतान 12 सो रुपये किया गया। इस पर कई शिक्षकों ने ड्यूटी का पारिश्रमिक नहीं लिया। इस संबंध में नीट प्रभारी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत झा ने कहा कि यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कराई थी। इस परीक्षा में ब्रीफिंग और ड्यूटी के मिलाकर क्रम से 900 और 1300 रुपये निर्धारित थे। परीक्षा से एक दिन पहले ब्रीफिंग में 50 प्रतिशत शिक्षकों को ही बुलाया गया था। इस कारण जिन्होंने परीक्षा के दिन ड्यूटी कि उन्हें 1300 का भुगतान किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।