Moradabad News: कोर्ट के बाहर पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपित पति समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत
Triple Talaq case पीड़िता के अनुसार जब वह तारीख करके कोर्ट से बाहर निकली तो पति आसिम और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने अभद्रता की। बाद में आरोपित पति आसिम तीन तलाक देकर धमकी देते हुए वहां से भाग गया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Triple Talaq News: थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नयागांव हरथला निवासी महिला दिलशाना का ससुरालियों से विवाद चल रहा है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पति और ससुरालियों के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का केस दायर कर रखा है। सात सितंबर को उस केस में तारीख लगी थी। जिसके लिए दिलशाना अपनी मां और रितश्तेदार के साथ तारीख पर आई थी।
पीड़िता के अनुसार जब वह तारीख करके कोर्ट से बाहर निकली तो पति आसिम और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने अभद्रता की। बाद में आरोपित पति आसिम तीन तलाक देकर धमकी देते हुए वहां से भाग गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित आसिम और शाहरुख के खिलाफ प्राथमिकी लिख ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।