प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ बनाए संबंध, शादी का दबाव पड़ते ही घर छोड़कर फरार हो गया युवक
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पड़ोस की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया था। युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने शादी की जिद की तो आरोपित घर से फरार हो गया। युवती ने पुलिस से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दूसरी ओर अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी घर पर अकेली थी। उसके स्वजन किसी काम से पड़ोस में गए हुए थे। किशोरी को घर पर अकेला देख पड़ोस का एक युवक घर के अंदर आ गया। आरोपित युवक ने किशोरी को चाकू से धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया आरोपित जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बेटी को बरामद नहीं करा रही पुलिस : रामपुर की रजा टैक्सटाइल कालोनी की महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिविल लाइंस पुलिस की शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी 25 सितंबर से लापता है। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर दिखाकर लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली, जबकि बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। उसका मानसिक संतुलन ठीक है। उसे कुछ लोग बहला फुसलाकर ले गए हैं। उनके नाम बताने पर भी कार्रवाई नहीं कर रही। महिला ने एसपी से बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और बेटी को बरामद कराने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।