Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Success Mantra: आल इंडिया छठवीं रैंक लाने वाले आइएएस यक्ष चौधरी बोले, अपनी रुचि से चुनें करियर, न करें देखादेखी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 04:17 PM (IST)

    IAS Success Mantra आइएएस यक्ष चौधरी ने कहा कि छात्रों को उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए जिसमें स्वयं की गहरी रुचि हो। दूसरों के देखा देखी में करियर का चुनाव नहीं करना चाहिए। केवल लक्ष्य समर्पण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए।

    Hero Image
    IAS Success Mantra: आल इंडिया छठी रैंक लाने वाले आइएएस यक्ष चौधरी। सौ. स्‍वयं

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। यूपीएससी-2021 में आल इंडिया छठवीं रैंक लाकर आइएएस बने अमरोहा के यक्ष चौधरी ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। टीएमयू में आयोजित एक कार्यक्रम में यक्ष ने छात्र-छात्राओं को उनके करियर को लेकर तमाम सुझाव। 

    आइएएस यक्ष चौधरी ने कहा कि छात्रों को उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए, जिसमें स्वयं की गहरी रुचि हो। दूसरों के देखा देखी में करियर का चुनाव नहीं करना चाहिए। केवल लक्ष्य, समर्पण, प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए। यक्ष चौधरी ने सचेत किया कि करियर के शुरुआती चरण में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लेकिन, कड़ी मेहनत रंग लाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्र के दौरान सवाल-जवाब का भी दौर चला। संचालन एजुकेशन की फेकल्टी डा. नम्रता जैन ने किया। टीएमयू के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा कि सफलता पाने के लिए कोई सीधा पैमाना नहीं होता है। सत्य यह है कि आप जो भी लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं, वह कतई मुश्किल नहीं है।

    रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा बोले कि करियर को लेकर युवा हमेशा संजीदा रहें। आडिटोरियम में टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा भी मौजूद रहे। डी प्रोफेसर एमपी सिंह ने आइएएस यश चौधरी का स्वागत किया। डीन कालेज आफ ला डा.हरबंश दीक्षित ने आभार जताया।