Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुर्खियों में आजम खां का किला ढहाने वाले IAS अफसर आंजनेय कुमार सिंह, इस बार 60 दिन की छुट्टी पर गए!

    मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह जिनकी प्रतिनियुक्ति 14 अगस्त को खत्म हो गई 60 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। 2005 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह पहले भी रामपुर के डीएम रहते हुए आजम खां से विवादों के कारण चर्चा में रहे थे। प्रदेश सरकार ने केंद्र को उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ाने का पत्र भेजा है जिसके आदेश का इंतजार है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। 2005 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 14 अगस्त को प्रतिनियुक्ति खत्म होते ही उन्होंने डीएम अनुज सिंह को चार्ज सौंप दिया था। 60 दिन के उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन किया था, जिसे शासन स्तर से स्वीकृत कर लिया गया। इसके बाद से वह अवकाश पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ति बढ़ाने संबंधी पत्र केंद्र को भेजा जा चुका है। कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह 16 फरवरी 2015 को पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश में आए थे। इसके बाद कई बार उनको विस्तार मिला। इस दौरान वह मुरादाबाद मंडल के रामपुर जनपद के डीएम भी रहे।

    आजम खांं से अदावत को लेकर चर्चा में आए

    रामपुर डीएम रहते हुए ही सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से अदावत को लेकर वह चर्चा में आए। आजम सलाखों के पीछे पहुंच गए। इस वजह से आंजनेय सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई बार निशाने पर आए। सपा अध्यक्ष ने उनको लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए।

    2021 में मुरादाबाद कमिश्नर की मिली जिम्मेदारी

    इधर, योगी सरकार के चहेते अफसरों में शामिल आंजनेय को उनके काम का इनाम मिला और मार्च 2021 में उन्हें बतौर कमिश्नर मुरादाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने बीते साल चौथी बार उनका एक्सटेंशन एक साल बढ़ाकर अवधि 14 अगस्त 2025 तय की। बीते साल भी एक्सटेंशन खत्म होने के कुछ दिन बाद दोबारा उन्हें एक्सटेंशन मिला था। लिहाजा, इस बार भी आदेश का इंतजार शुरू हो गया।

    लेकिन, शनिवार को वाट्सएप ग्रुप और इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर चल रहे संदेशों ने हलचल मचा दी। हालांकि, देर रात तक प्रतिनियुक्ति विस्तार की पुष्टि नहीं हुई है।