Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं… इसमें किसी का कसूर नहीं’, नोट छोड़कर युवक गायब; आठ साल से था बहन के घर

    कुंदरकी के ईंधनपुर नगला गांव का युवक बहन के घर सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गया। युवक पिछले आठ सालों से बहन के घर पर ही रहा था। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं। इसलिए मरने जा रहा हूं। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। बस मुझे अब मेरी जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं बची है।

    By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 17 Dec 2023 12:39 AM (IST)
    Hero Image
    नोट छोड़कर युवक गायब; आठ साल से था बहन के घर।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी के ईंधनपुर नगला गांव का युवक बहन के घर सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गया। युवक पिछले आठ सालों से बहन के घर पर ही रहा था। 

    युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं। इसलिए मरने जा रहा हूं। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। बस मुझे अब मेरी जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं बची है। 

    ईंधनपुर नगला गांव के जगदेव सिंह ने बताया कि आठ साल से उनका साला अभय उर्फ बंटू निवासी ग्राम ढकिया नरू, थाना बिलारी उनके घर रह रहा था। 14 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे अभय अपनी बहन सरोज देवी से मुरादाबाद काम पर जाने को कहकर घर से निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम तक घर पर नहीं आया तो इधर-उधर और रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अभय उर्फ बंटू ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अभय उर्फ बंटू यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहा हूं। इसमें न किसी का कोई दबाव और नहीं किसी से कोई बात है। बस में अपनी जिंदगी से परेशान हूं। इस बारे में जब उपनिरीक्षक सलीम मलिक ने बताया कि युवक का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir: वृंदावन में चार पहिया वाहनों की नो एंट्री, ई-रिक्शा पर रोक; प्राकट्योत्सव के चलते हुआ निर्णय

    यह भी पढें: Ayodhya Airport: श्रीराम एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 300 से अधिक जवान, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन