मुरादाबाद में कार शोरूम के मैनेजर की किडनैपिंंग, 10 लाख की मांगी फिरौती, सात लोग गिरफ्तार
मुरादाबाद में हुंडई शोरूम के मैनेजर परवेज का अपहरण हो गया। सात बदमाशों ने, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, परवेज के चचेरे भाई से दस लाख की फिरौती मांगी। भाई को बचाने के लिए 83 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और मैनेजर को सुरक्षित छुड़ा लिया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के हुंडई शोरूम के मैनेजर परवेज का दो महिलाओं समेत सात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने मैनेजर के चचेरे भाई मुहम्मद आजम से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी।
भाई की जान बचाने के लिए दस बार में बदमाशों के खाते में 83 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर मैनेजर को तलाश लिया।
जनपद बरेली के सिरौली के मुहल्ला सईदान निवासी मुहम्मद परवेज मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित हुंडई शोरूम में मैनेजर हैं। 22 नवंबर को शाम वह शोरूम से निकलकर अपनी कार से घर के लिए निकले तो दो महिलाएं समेत सात बदमाशों ने उनकी ही कार में अपहरण कर लिया।
इसके बाद बदमाश उन्हें अमरोहा जिले की तरफ ले गए। मैनेजर के चचेरे भाई मोहम्मद आजम को फोन कर 10 लाख रुपये मांगे। उन्होंने अलग-अलग खातों से बदमाशों द्वारा बताए गए बैंक खाता नंबरों पर 83 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
उधर मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने अपहरण करने वाले सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।