Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागरात पर पत‍ि की अजीब फरमाइश, सुबह होने पर टूट गया र‍िश्‍ता, नारी उत्थान केंद्र पहुंचा मामला

    मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव की युवती के पिता ने एक महीना पहले ही अपनी बेटी की शादी करके बड़े विश्वास के साथ ससुराल विदा किया था। लेकिन पत‍ि ने सुहागरात पर ही अपना असली रूप दिखा दिया। इसके चलते यह र‍िश्‍ता ब‍िखर गया।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Jul 2021 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    सोेने की चेन और पांच लाख मायके से मंगाने से मना करने पर बेरहमी से पीटा।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव की युवती के पिता ने एक महीना पहले ही अपनी बेटी की शादी करके बड़े विश्वास के साथ ससुराल विदा किया था। लेकिन पत‍ि ने सुहागरात पर ही अपना असली रूप दिखा दिया। उसकी अजीब फरमाइश से दुल्‍हन भी हैरान रह गई।  सोने की चेन और पांच लाख रुपये मायके से मंगाने से इन्‍कार करने पर बेरहमी से पीट दिया। अब नवविवाहिता किसी भी हाल में पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं है। उसने काउंसिलिंग के दौरान ससुराल जाने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मूंढापांडे के गांव की युवती की शादी 14 मई को रामपुर के पटवई थाना क्षेत्र स्थित गांव में हुई थी। शादी के बाद मायके से विदा होकर नवविवाहिता ससुराल पहुंची। सास और ननदों ने घर पहुंचते की दहेज को लेकर बातें करनी शुरू कर दीं। आरोप है क‍ि बात बाइक से न देने से शुरू हुई। सास का कहना था कि बहू से घर वालों ने बाइक नहीं दी तो अच्छा नहीं होगा। सुहागरात को पति से मुलाकात हुई तो उसने भी अपनी अलग से फरमाइश शुरू कर दी। पति का कहना था कि सोने की चेन और पांच लाख रुपये नकद मंगाओ, तभी तुमको अपने साथ रखूंगा। नई नवेली दुल्हन यह बातें सुनकर हैरान थी। उसने पति की मांग का विरोध कर दिया। इसे लेकर दोनों में सुहागरात को ही विवाद होने लगा। पति ने मारपीट भी कर दी। आरोप है अगले दिन पति ने फिर से नवविवाहिता को बेरहमी से पीटा। इससे नाराज नवविवाहिता ने मायके वालों को बुला लिया। मायके आकर उसने एसएसपी से शिकायत करके आपबीती बताई। उन्होंने यह मामला नारी उत्थान केंद्र भेज दिया है। काउंसलर रितु नारंग इस मामले में दोनों पक्षों को सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोग आए थे। युवती पति के साथ रहने के लिए किसी भी हाल में राजी नहीं है। उसका कहना है कि शादी के दिन ही जब पति ने उसके साथ मारपीट कर दी तो आगे पता नहीं क्या करेगा। उसे गुस्सा बहुत है, मेरी वाशिंग मशीन भी उसने तोड़ डाली। अब दोनों में अलग-अलग होने की बात हो रही है। एक मौका और दिया है। रिश्ता बनना मुश्किल है, क्योंकि युवती किसी भी कीमत पर पति के साथ रहने को राजी नहीं है।