Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer in UP: हेमराज मीना मुरादाबाद के नए एसएसपी, हेमंत कुटियाल की विदाई का कारण बने ये पांच बड़े मामले

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 08:37 AM (IST)

    मुरादाबाद के एसएसपी रहे हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) को उनके पद से हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया। कौशांबी जिले के एसपी हेमराज मीना (SSP Hemraj Meena) को मुरादाबाद का नया एसएसपी बना दिया।

    Hero Image
    मुरादाबाद के निवर्तमान एसएसपी हेमंत कुटियाल व नए एसएसपी हेमराज मीना। जागरण आर्काइव

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शासन ने शुक्रवार को कौशांबी जिले के एसपी हेमराज मीना (SSP Hemraj Meena) को मुरादाबाद का नया एसएसपी बना दिया। अब तक मुरादाबाद के एसएसपी रहे हेमंत कुटियाल (SSP Hemant Kutiyal) को उनके पद से हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया। साल 2011 बैच के आइपीएस हेमंत कुटियाल का कार्यकाल मुरादाबाद में बतौर एसएसपी महज सात माह का रहा। उनके कार्यकाल के दौरान कई ऐसे विवाद सामने आए जिसमें शासन तक किरकिरी हो गई। यही उनकी विदाई के कारण बनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. भोजपुर में सड़क पर घूमती निर्वस्‍त्र का वीडियो प्रसारित होना

    भोजपुर में युवती का निर्वस्त्र होकर सड़क पर घूमने का वीडियो प्रसारित हुआ। जिसके बाद आरेापितों को पकड़ा गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह विवाद आपसी रंजिश का था। युवती विक्षिप्‍त थी। यह मामला शासन तक पहुंचा और सीएम ने भी फटकार लगाते हुए कहा था कि जब मामला गलत था तो आरोपितों को पकड़ कैसे लिया गया। इसको लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई।

    2. खनन के मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई

    ठाकुरद्वारा में एसडीएम को बंधक बनाकर अवैध खनन के डंपर छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई बेहद लचर रही। मामला मुख्‍यमंत्री तक पहुंचा तो मुख्‍यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस की कार्यशैली में तेजी आई और आरेापितों की धरपकड़ शुरू हुई।

    3. मुख्‍यमंत्री की वर्चुअल बैठक से गैर मौजूदगी

    अवैध खनन के मामले में प्रारंभिक लचर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री की जिले के अधिकारियों के साथ जब वीडियो कांफ्रेसिंग हुई तब एसएसपी नदारद रहे। जिसके चलते डीआइजी को सीएम के गुस्से का सामना करना पड़ा था। यह भी एसएसपी पर कार्रवाई की एक वजह बना।

    4. उत्‍तराखंड में हुई मुठभेड़ से हुई यूपी पुलिस की किरकिरी

    उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक महिला की मौत और नौ पुलिस कर्मियों के घायल होने पर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई थी। जिसके बाद शासन के अधिकारियों बीच वाद-विवाद का दौर शुरू हो गया था। उत्‍तराखंड की मुख्‍य सचिव ने भी यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह विवाद भी एसएसपी हेमंत कुटियाल को भारी पड़ा। 

    5. एसएसपी के कार्यकाल में हुए कई विवाद

    हेमंत कुटियाल के एसएसपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही जनपद में विवाद शुरू होने लगे थे। कार्यभार के पहले दिन ही कोतवाली थाना क्षेत्र में हनुमान जयंती के जुलूस को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा को लेकर विवाद हुआ था। वहीं बीते कुछ माह में विभागीय अधिकारियों से मतभेद भी एसएसपी पर भारी पड़े।

    सेवा कार्य के जरिए दिल जीतने का किया प्रयास

    पुलिस की कार्यप्रणाली से अलग एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जनपद में कुछ बेहतर कार्य भी किए हैं। रात के अंधेरे में वह स्वयं अकेले बुलेट पर सवार होकर शहर घूमने निकल पड़ते थे। कई बार साधारण वेश में पहुंचकर उन्होंने थानों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही गरीबों को मदद पहुंचाकर अन्य पुलिस कर्मियों को सेवाभाव के लिए प्रेरित किया।

    जन्‍माष्‍टमी कार्यक्रम को बनाया था यादगार

    पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के कार्यक्रम को यादगार बनाया। पुलिस लाइन सभागार का नवनिर्माण, आवासों के निर्माण के साथ ही विकास कार्याें को पूरा कराने में ज्यादा ध्यान दिया। कई बार कड़क छवि के चलते कुछ लोगों के साथ उनके मतभेद भी हुए। लेकिन फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण करने में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती।