Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलते मौसम में कैसे रखें खुद को स्वस्थ, डॉक्टर से पूछें सवार, फोन पर ही मिलेगा समाधान

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 09:33 AM (IST)

    How to keep healthy मौसम बदल रहा है। बारिश के मौसम में बुखार उल्टी-दस्त समेत अन्य कई तरह की समस्याएं होती हैं। इस मौसम में बच्चे बड़े और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको पूरी सतर्कता बरतनी है।

    Hero Image
    Hello Doctor Program : आज रविवार को सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक करें कॉल।

    How to keep healthy : मौसम बदल रहा है। बारिश के मौसम में बुखार, उल्टी-दस्त, समेत अन्य कई तरह की समस्याएं होती हैं। इस मौसम में बच्चे, बड़े और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको पूरी सतर्कता बरतनी है। रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में फिजिशियन डा. सौभाग्य मिश्रा आपके प्रश्नों के उत्तर देंगे। उनसे आप बुखार समेत अन्य समस्याओं के समाधान पर बात कर सकते हैं। फोन पर ही आपको तुरंत समाधान मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय-सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक

    फोन नंबर: 0591-2972407

    मोबाइल नंबर: 9456610555

    जागरण आपके द्वारः वार्ड एक शाहपुर तिगरी में जागरण आपके द्वार की टीम दोपहर 11:30 बजे जाएगी। वार्ड में सड़क, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सफाई को लेकर क्षेत्र के लोगों से मिलेगी और उनकी समस्या को सुना जाएगा।

    मुरादाबाद में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

    प्रदर्शनी - कांठ रोड स्थित मिगलानी सेलिब्रेशन में ट्रेड प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे।

    काव्य गोष्ठी - साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम की मासिक काव्य-गोष्ठी मिलन धर्मशाला मिलन विहार में दोपहर 3:30 बजे।

    साहित्यिक कार्यक्रम- अल्फाज अपने संस्था की ओर से द्वितीय साहित्यिक कार्यक्रम मानसरोवर स्कूल नवीननगर में दोपहर 1:30 बजे से।

    महोत्सव- महोत्सव प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से वन महोत्सव सप्ताह रविवार को लालपुर गंगवारी में दोपहर दो बजे से।

    शांति व्यवस्था के लिए हरथला में बैठक : शनिवार को हरथला गुलाबबाग में अमन कमेटी की बैठक हुई। इसमें कमेटी संस्थापक नईम रजा ने क्षेत्र में अमन कायम रखने की अपील की। लोगों से कहा कि किसी भी अफवाह की वजह से अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न करें। हरथला पुलिस चौकी इंचार्ज मतीन अहमद ने बताया कि सभी का सहयोग जरूरी है। इसमें डा. शफीक अहमद, फैजान सलमानी, सलीम अहमद, कासिम मलिक, मुहम्मद अयूब, नाजिम, अनीस मास्टर, शराफत, शमशाद, रईस, अजयवीर सिंह, बागेश रस्तोगी, सादिक सिद्दीकी, मुस्तकीम इदरीसी, नूर हसन, नाहिद, नियाज, मुहम्मद आलम, डाक्टर अयान, मुहम्मद नावेद आदि रहे।