सपा विधायक नवाब जान के मामले में नहीं हो सकी सुनवाई, यूपी चुनाव 2017 में आचार संहिता का किया था उल्लंघन
Code of Conduct Violation Case विधानसभा चुनाव 2017 में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंसे ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख दी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। SP MLA Nawab Jan Violating Code of Conduct : साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंसे ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। एमपी एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख दी है। ठाकुरद्वारा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक नवाब जान चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ साल 2017 में जुलूस निकाला था। इस मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को एमपी एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या चार में सुनवाई होनी थी। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि सभी गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। विधायक नवाबजान की ओर से जमानत से संबंधित पत्रावली प्रस्तुत करने की कार्यवाही चल रही है। लेकिन कोविड नियमों के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख दी है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा-भतीजे को पीटा : छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडे से युवती के स्वजन को पीट दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। घायल दोनों चाचा-भतीजे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा। बिलारी थाना क्षेत्र के मोहम्मद शादीपुर में निवासी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी देर शाम ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस लौट रही थीं। रास्ते में गांव के युवक बृज मोहन के साथ ही उनके अन्य साथियों ने भतीजी को देखते हुए अश्लील हरकत के साथ फब्तियां कसना शुरू कर दिया।
घर पहुंचने के बाद स्वजन को भतीजी ने जानकारी दी। जिसके बाद आरोपित युवक को स्वजन को समझाने के लिए विरेन्द्र सिंह अपने भतीजे मोनू के साथ गए थे। इसी दौरान आरोपित युवकों के स्वजन ने लाठी-डंडे से दोनों पर हमला कर दिया। मामले की सूचना पर बिलारी थाना पुलिस ने पहुंची। दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बिलारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।