मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Hello Doctor Program : मौसम बदल गया है। बच्चों को ठंड लगने के साथ ही पसली चलने और निमाेनिया की शिकायतें हो रहीं हैं। ऐसे में बच्चों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। आपको अपने शिशु की देखभाल के लिए क्या करना है।
खानपान में क्या करना है और किस तरह की सावधानी बरतनी है आदि सवाल आप कर सकते हैं। प्राथमिक तौर पर क्या कर सकते हैं। इसके लिए रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में बाल रोग विशेषज्ञ डा. शलभ अग्रवाल रहेंगे। आप उनसे नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों की सेहत से जुड़े सवाल कर सकते हैं। वह आपके सवालों का जवाब देंगे।
समय-सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक
मोबाइल नंबर: 9456610555
फोन नंबर: 0591-2972407