Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की सेहत से जुड़ा कोई सवाल है तो आज इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगा समाधान

    By Mehandi HasanEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 07:37 AM (IST)

    Hello Doctor Program मौसम बदल गया है। बच्चों को ठंड लगने के साथ ही पसली चलने और निमाेनिया की शिकायतें हो रहीं हैं। ऐसे में बच्चों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। देखभाल कैसे करनी है इसके बारे मेंं जानने के लिए करें कॉल।

    Hero Image
    Hello Doctor Program : समय-सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Hello Doctor Program : मौसम बदल गया है। बच्चों को ठंड लगने के साथ ही पसली चलने और निमाेनिया की शिकायतें हो रहीं हैं। ऐसे में बच्चों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। आपको अपने शिशु की देखभाल के लिए क्या करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानपान में क्या करना है और किस तरह की सावधानी बरतनी है आदि सवाल आप कर सकते हैं। प्राथमिक तौर पर क्या कर सकते हैं। इसके लिए रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में बाल रोग विशेषज्ञ डा. शलभ अग्रवाल रहेंगे। आप उनसे नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों की सेहत से जुड़े सवाल कर सकते हैं। वह आपके सवालों का जवाब देंगे।

    समय-सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक

    मोबाइल नंबर: 9456610555

    फोन नंबर: 0591-2972407