Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: मूंढापांडे थाने में नग्‍न अवस्‍था में खून से लथपथ मिला हेड मोहर्रिर का शव

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 07:42 AM (IST)

    थाना परिसर में बने आवास में उन्हें कमरा आवंटित था। सोमवार रात उन्होंने फोन पर पत्नी व बच्चों से बात की थी। सीओ हाईवे देश दीपक सिंह ने बताया कि तेजपाल सिंह शराब पीने के आदी थे। मंगलवार को ड्यूटी नहीं पहुंचे तो थाने पर तैनात कर्मी उन्हें देखने गए।

    Hero Image
    पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मूंढापांडे थाने की बैरक में हेड मोहर्रिर का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला। सूचना मिलने पर एसपी सिटी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजपाल सिंह मूंढापांडे थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। वह मूलरूप से गुलसम नगर थाना दोगढ़ जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। परिवार में पत्नी रेखा देवी के अलावा दो बच्चे विशाल व स्वाति हैं। स्वजन वर्तमान में मेरठ के रामा विहार रोहटा रोड पर रहते हैं।

    थाना परिसर में बने आवास में उन्हें कमरा आवंटित था। सोमवार रात उन्होंने फोन पर पत्नी व बच्चों से बात की थी। सीओ हाईवे देश दीपक सिंह ने बताया कि तेजपाल सिंह शराब पीने के आदी थे। मंगलवार को वह ड्यूटी नहीं पहुंचे तो थाने पर तैनात कर्मी उन्हें बैरक में देखने गए। खिड़की से देखने पर वह जमीन पर पड़े दिखाई दिए। सिपाहियों ने थाना प्रभारी हिमांशू चौहान को सूचना दी। इसके बाद धक्का देकर दरवाजा खोला गया। सिर से काफी खून बह रहा था। सूचना मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पत्नी व बच्चे भी थाना पहुंच गए। सीओ हाईवे ने बताया कि शुरुआती जांच में सोते समय नीचे गिरने से सिर में चोट लगने खून अधिक निकलने कारण मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत का क्या कारण है।