Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेले में ज‍िस भाषा में करेंगे बात, रेलवे उसी भाषा में देगा जवाब, देश के कोने-कोने से तैनात होंगे कर्मचारी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 06:12 AM (IST)

    देश भर की विभिन्न भाषा में श्रद्धालुओं को जवाब देने के ल‍िए 35 सौ रेलवे कर्मी व आरपीएफ के जवान तैनात क‍िए जाएंगे। रिजर्वेशन टिकट के लिए क्षेत्रीय भाषा में कर सकेंगे आवेदन। रेलवे मेले में आने वाले भक्‍तों की हर सुविधा पर पूरा ध्‍यान दे रहा है।

    Hero Image
    हरिद्वार में 14 जनवरी से कुंभ मेला शुरू हो जाएगा।

    मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। Haridwar Kumbh Mela 2021। हरिद्वार कुंभ मेले में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को भाषा संबंधी समस्या नहीं आएगी। रेलवे श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में जवाब देने के ल‍िए कर्मचारियों की तैनाती करने जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने देश भर से 35 सौ टीटीई, बुकिंग क्लर्क, आरपीएफ के जवानों की मांग की है। 11 जनवरी तक कर्मियों को हरिद्वार व न्यू ऋषिकेश में तैनात किया जाना है। हरिद्वार में 14 जनवरी से कुंभ मेला शुरू हो जाएगा। यह मेला अप्रैल तक चलेगा। देश भर से श्रद्धालु रेल मार्ग से कुंभ मेले में पहुंचेंगे। बंद पड़ी नियमित ट्रेनों को चलाने के साथ मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे की योजना के अनुसार 24 घंटे में हरिद्वार से अधिकतम 48 ट्रेनों का संचालन क‍िया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, रेलवे इस ओर व‍िशेष ध्‍यान दे रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ऐसे श्रद्धालु ज‍िन्‍हें हिंदी या अंग्रेजी नहीं आती है, उन्हें उनकी भाषा में जवाब देने की व्यवस्था की जा रही है। मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ मेला के लिए रेलवे बोर्ड से देश से सभी मंडलों से 35 सौ कर्मचारी मांगे हैं। इसमें 1500 कर्मचारी टीटीई, बुकिंग क्लर्क, पूछताछ कक्ष में तैनात रहने वाले कर्मचारी हैं।

    देश के विभिन्न कोने में तैनात आरपीएफ के जवानों की तैनाती की मांग की गई है। पूछताछ कक्ष में हर समय दक्षिण भारत की भाषा जानने वाले कर्मचारी तैनात रहेंगे। गेट व प्लेटफार्मों पर टीटीई व आरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें अधिकांश को गुजराती, कन्नड़, मलयालम भाषा की जानकारी होगी। हिंदी, अंग्रेजी नहीं जानने वाले श्रद्धालु इन कर्मियों से ट्रेन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। अगर कोई कर्मचारी कन्नड़ नहीं जानता है तो वह कन्नड़ जानने वाले कर्मचारी के पास श्रद्धालुओं को भेज देगा। इसी तरह से रिजर्वेशन टिकट के ल‍िए भी आवेदन श्रद्धालु अपनी भाषा में कर पाएंगे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेला के लिए देश के सभी मंडल से 35 सौ कर्मचारियों की मांग की गई है। सभी कर्मचारी 11 जनवरी को हरिद्वार पहुंच जाएंगे। यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए 50 अतिरिक्त काउंटर खोलने का भी प्रस्ताव है।