Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : दून एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें देहरादून के बजाय जाएंगी न्यू ऋषिकेश, देखें सूची

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 02:12 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 रेलवे बोर्ड ने कुंभ मेले के ल‍िए ट्रेन चलाने की दी अनुमत‍ि। 10 जनवरी से 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होगा शुरू। रेलवे बोर्ड के आदेश जारी होते ही मंडल रेल प्रशासन हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी जुट गया है।

    Hero Image
    18 ट्रेनें 10 जनवरी से चलनी शुरू हो जाएंगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Haridwar Kumbh Mela 2021। रेलवे बोर्ड ने दून एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को देहरादून व हरिद्वार के बजाय न्यू ऋषिकेश से चलाने का आदेश जारी क‍िया है। बंद चल रही कुंभ एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें 10 जनवरी से चलनी शुरू हो जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड के आदेश जारी होते ही मंडल रेल प्रशासन हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी जुट गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सीएचजी) राजेश कुमार ने 31 दिसंबर को पत्र जारी किया है। इसके बाद हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ट्रेनेंं चलाने का रास्ता साफ हो गया है। पत्र में 10 जनवरी से बंद पड़ींं 18 ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दी गई है। देहरादून व हरिद्वार तक जाने वाली आठ ट्रेनों को योग नगरी न्यू ऋषिकेश तक चलाने का आदेश दिया गया है। 10 जनवरी से 30 अप्रैल तक हरिद्वार व न्यू ऋषिकेश स्टेशन को कुंभ मेला स्टेशन घोषित कर दिया गया है। दोनों स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को मेला स्टेशन वाली सुविधाएं म‍िलनी शुरू हो गईं हैं। 

     

    10 जनवरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची

    हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70

    देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18

    हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12

    देहरदून हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10

    बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20

    कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस 22659-60

    पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78

    ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66

    अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32

    वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66

    देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32

    हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30

    हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06

    प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14

    काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20

    हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54

    लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72

    बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18

    देहरादून व हरिद्वार के बजाय न्यू ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेनों की सूची

    दून एक्सप्रेस देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी 3009-10, कुचीबेली एक्सप्रेस 22659-60 देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, उत्कल एक्सप्रेस 18477-78 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, अहमदाबाद एक्सप्रेस 1903-32 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, ऊधमपुर एक्सप्रेस 19609-10 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, जम्मूतवी एक्सप्रेस 14605-06 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी, कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 हरिद्वार के बजाय देहरादून से चलेगी। 

    प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी से कुंभ मेला के लिए बंद पड़ी नियमित ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी किया है। आठ ट्रेनों को योगनगरी न्यू ऋषिकेश से चलाया जाएगा।