Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेला श्रद्धालुओं के मददगार बनेंगे रेल कर्मियों के बच्चे, करेंगे ये काम

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 06:10 AM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले यात्र‍ियों क‍िसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं। उत्तर रेलवे के पांच मंडल के स्काउट एंड गाइड तैनात क‍िए जाएंगे।

    Hero Image
    हरिद्वार में महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू हो चुका है।

    मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे कर्मचारियों के बच्चे भी मददगार बनेंगे। श्रद्धालुओं को मार्ग बताने के साथ ही पानी आदि भी उपलब्ध कराएंगे। मंडल रेल प्रशासन की ओर से प्रथम चरण में उत्तर रेलवे के पांच रेल मंडलों के तीन सौ रेलवे स्काउट एंड गाइड के बच्चों को हरिद्वार में लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू हो चुका है। पहले स्नान के दौरान ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम थी, लेकिन सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही। 11 फरवरी को मौनी अमावस्या स्नान में काफी भीड़ होने की संभावना है। इससे देश के विभिन्न कोने से रेल मार्ग द्वारा श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद जताई जा रही है। हालांक‍ि मंडल रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हरिद्वार व योग नगरी न्यू ऋषिकेश स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। कुंभ स्नान करने ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और बुजुर्गों के आने की संभावना है। उनका मार्गदर्शन करने और उनकी मदद करने के लिए रेलवे कर्मियों के बच्चों को लगाने की योजना है। रेलवे स्काउट एंड गाइड में रेल कर्मियों के बच्चे होते हैं। ल‍िहाजा मददगार के लिए स्काउट एंड गाइड को लगाया जाएगा। इसके ल‍िए उन्‍हें हरिद्वार व योग नगरी न्यू ऋषिकेश स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। स्काउट एंड गाइड के बच्चे ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। मसलन रेलवे स्टेशन के बाहर कैसे निकलेंं, हर की पौड़ी के लिए कैसे जाएंं, कहां से वाहन मिलेगा आदि। स्‍काउट गाइड इसके बारे में उन्‍हें जागरूक करेंगे। बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने, बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन के अंदर ले जाकर बैठाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं को पीने के लिए पानी भी उपलब्ध कराएंगे। रेलवे प्रथम चरण में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली, आंबाला, फिरोजपुर रेल मंडल के तीन सौ स्काउट एंड गाइड के बच्चों को मददगार के लिए लगाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर देश के अन्य रेल मंडलों से भी स्काउट एंड गाइड के बच्चों को बुलाया जाएगा। इनके ठहरने के लिए रायावाला स्टेशन परिसर में व्यवस्था की गई है। अपर मंडल रेल प्रबंधक व रेलवे स्काउड एंड गाइड के चीफ कमिश्नर एमएस मीना ने बताया कि ट्रेन से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए रेलवे स्काउट एंड गाइड के बच्चों को भी लगाया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner