Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Jayanti 2022 : 16 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और खास महत्व

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 09:25 AM (IST)

    Hanuman Jayanti 2022 अप्रैल महीने का तीसरा शनिवार इस बार खास होने वाला है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस साल चैत्र पूर्णि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।

    Hanuman Jayanti 2022 : अप्रैल महीने का तीसरा शनिवार इस बार खास होने वाला है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस साल चैत्र पूर्णिमा यानी 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जयंती शनिवार को पड़ने के कारण इसका महत्व और बढ़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और शनिवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित रहता है। हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ल के अनुसार आइए जानते हैं हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल, शनिवार को देर रात 02 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी, जो 17 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में व्रत रखने का नियम होने के कारण हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती रवि व हर्षण योग में मनाई जाएगी। इस दिन हस्त व चित्रा नक्षत्र रहेगा। 16 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह 08 बजकर 40 मिनट तक रहेगा, उसके बाद से चित्रा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा। साथ ही इस दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 55 मिनट से शुरू हो रहा है और इसका समापन 08:40 बजे होगा। हर्षण योग 16 अप्रैल की रात 02:45 बजे तक रहेगा।

    राशि अनुसार हनुमान जी का भोग

    मेष: इस राशि के जातकों को हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। 

    वृष: वृष राशि वालों को हनुमान जयंती पर तुलसी बीज का भोग लगाना चाहिए। 

    मिथुन: हनुमान जयंंती पर आपकी राशि के लोगों को पूजा के समय तुलसी का पत्ता अर्पित करना चाहिए।

    कर्क: हनुमान की कृपा प्राप्त करने के लिए गाय के घी में बेसन का हलवा बनाएं और पूजा के समय भोग लगाएं। 

    सिंह: इस राशि का स्वामी सूर्य है और हनुमान जी सूर्य देव के शिष्य हैं। ऐसे में हनुमान जयंती पर बजरंगबली को जलेबी का भोग लगाएं।

    कन्या: इस राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए।

    तुला: तुला राशि वाले लोग हनुमान जी को मोतीचूर यानी बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।

    वृश्चिक: इस राशि के जातक बेसन के लड्डू का भोग हनुमान जी को लगाएं। गाय के घी में बेसन के लड्डू बनाकर चढ़ाएं।

    धनु: हनुमान जयंंती पर धनु राशि के जातक बजरंगबली को बंदूी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं।

    मकर: आपको हनुमान जी के जन्मदिवस पर मोतीचूर का लड्डू अर्पित करना चाहिए। 

    कुंभ: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को सिंदूर का चोला अर्पित करें और लड्डू का भोग लगाएं।

    मीन: इस राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को लौंग चढ़ाना चाहिए।