Hajj 2022 : हज के मुबारक सफर पर मक्का पहुंचे आजमीन, मांग रहे मगफिरत की दुआएं
Hajj 2022 खाना ए काबा की जियारत के लिए आजमीन मक्का शरीफ पहुंच चुके हैं। वहां अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत में मशगूल हैं। असल हज की इबादत इस्लामिक माह की आठ जिलहिज से शुरू होकर 12 जिलहिज तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Hajj Ka Mubarak Safar : खाना ए काबा की जियारत के लिए आजमीन मक्का शरीफ पहुंच चुके हैं। वहां अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत में मशगूल हैं। असल हज की इबादत इस्लामिक माह की आठ जिलहिज से शुरू होकर 12 जिलहिज तक चलेगी। अंग्रेजी तारीख के हिसाब से सात जुलाई से 11 जुलाई तक हज के अरकान पूरे किए जाएंगे। इन पांच दिनों में आजमीन को हज से जुड़े सभी अरकान पूरे करने होंगे।
हज के खास पांच दिन
- 08 जिलहिज को आजमीन मक्का से मिना के लिए रवाना होंगे। इसके लिए उन्हें पांच किलोमीटर का सफर तय करना होता है। यहां आजमीन पूरे दिन टेंट सिटी में रहेंगे।
- 09 जिलहिज की सुबह के वक्त आजमीन 6.5 किलोमीटर का सफर कर मिना से अरफात पहुंचेंगे। जहां एक अजान और दो तकबीरों के साथ नमाज पढ़ी जाएगी। यहां बिना मगरिब की नमाज पढ़े फिर मुजदल्फा के मैदान में जाएंगे। नौ जिलहिज की ही शाम के समय अरफात से मुजदलफा के लिए रवाना होंगे। इसकी दूरी 5.5 किलोमीटर है।
- 10 जिलहिज की सुबह एक किलोमीटर का सफर तय कर मुजदलफा से मिना पहुंचेंगे। मिना मेें बड़े शैतान को कंकड़ मारने के बाद कुर्बानी करेंगे। दोपहर में मिना से मक्का जाएंगे और शाम को फिर मक्का से मिना पहुंचेंगे।
- 11 जिलहिज को तीनों शैतानों को सात-सात कंकड़ मारेंगे।
- 12 जिलहिज को जो आजमीन शैतान को कंकरी मारने से रह गए। वह कंकरी मारेंगे। इसी दिन शाम को मिना से आजमीन मक्का के लिए रवाना हो जाएंगे।
16 जुलाई से हज यात्रियों की वापसीः जिले से 710 आजमीन हज के मुबारक सफर पर गए हैं। सात जुलाई से 11 जुलाई तक हज के सभी अरकान पूरे हो जाएंगे। इसके बाद मुरादाबाद के आजमीन की 16 जुलाई से वतन वापसी की फ्लाइट हैं। सऊदी अरब से आजमीन के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
क्या बोले जिला हज ट्रेनरः जिला हज ट्रेनर हाजी मुख्तार असलम ने बताया कि हज के मुकद्दस सफर के खास पांच दिन सात से 11 जुलाई तक अंग्रेजी तारीख के हिसाब से होंगे। जबकि चांद की तारीख के हिसाब से आठ जिलहिज से 12 जिलहिज तक हज के अरकान मुकम्मल होंगे। 16 जुलाई से घर लौटना शुरू हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।