मुरादाबाद में वाल्मीकि समाज के खिलाफ खड़े हुए नाई, बाल कटवाने पहुंचे तो पूछा कौन सी जाति के हो
Barber refuse to cut hair to People of Valmiki society मुरादाबाद के देहात इलाके में बाल काटने में भेदभाव का मामला कुछ महीनों पहले सामने आया था। इसी तरह का एक मामला शहर के पाकबड़ा में भी आया है। लोगों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुरादाबाद, जेएनएन। Barber refuse to cut hair to People of Valmiki society। डिजिटल युग में भी कुछ लोगों की दकियानूसी सोच बदलने का नाम नहीं ले रही है। शहर के पाकबड़ा इलाके में नाई ने वाल्मीकि समाज के लोगोंं के बाल काटने से इन्कार कर दिया। वजह कुछ खास नहीं है। नाई का कहना है कि वह वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल नहीं काटेगा। इस मामले को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है। सोमवार को वाल्मीकि समाज के लोग एकजुट होकर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने नाई के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हे।
कुंदरकी निवासी शनि नगर पंचायत पाकबड़ा में सफाई कर्मचारी हैंं। शनि अपने तीन साथियों के साथ काम से फ्री होकर मुहल्ला शनिवार का बाजार स्थित नाई की दुकान पर बाल और दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे। दुकान में घुसते ही नाई ने बाल और दाढ़ी बनाने से साफ मना कर दिया। जब शनि ने पूछा कि खाली बैठे हो तो बाल क्यों नही काट सकते तो इस पर नाई कहना था कि तुम वाल्मीकि समाज से हो, हम तुम्हारे बाल नहीं काट सकते हैं। इसके बाद सफाई कर्मचारी साथियों समेत वापस आ गया। यह बात समाज के अन्य लोगों तक पहुंची तो लोग नाई पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिला अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि शनि व अन्य कई लोगों के साथ थाने पहुंचे। यहां थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी को नाई के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल न काटने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बता देंं कि मुरादाबाद में पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। तब भी नाइयों ने जाति विशेष के बाल काटने से इन्कार कर दिया था। पुलिस की सख्ती के बाद नाई बैकफुट पर आ गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।