Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Yojana: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दे रही सरकार, एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 04:16 PM (IST)

    कांठ में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने सीएचसी और पीएचसी स्टाफ को लाभार्थियों को बुलाकर कार्ड बनाने और रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने को कहा। योजना से बुजुर्गों को ₹5 लाख तक का निशुल्क उपचार मिलेगा। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, कांठ। आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी सह डिप्टी सीएमओ डा. संजीव बेलवाल ने बुधवार को जूम बैठक में सभी सीएचसी के सीएचओ व चिकित्सा अधीक्षकों को एक सप्ताह के अंदर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखने में आ रहा है कि आयुष्मान कार्ड प्राथमिक स्वास्थ्य के उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कम बन रहे हैं और लाभार्थी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। इस तरह का मामला नहीं आना चाहिए। योजना के तहत बुजुर्गों का कार्ड बनने के बाद उन्हें पांच लाख तक का निश्शुल्क उपचार मिलेगा।

    लाभार्थियों को सुविधानुसार सीएचसी या पीएचसी में बुलाकर सीएचओ आयुष्मान कार्ड बनवाएं। साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भी प्रेषित करें। कहा कि एक सप्ताह के अंदर यह कार्य शत प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। इसमें किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक

    सीएचसी के उपकेंद्रों पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके तहत सीएचसी के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

    इसी के तहत सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा.राजीव सिंह ने सभी सीएचओ, एएनएम को बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह को पूरी तरह सफल बनाना है। कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहना चाहिए। फूलपुर मिठनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम चंद्रशेखर यादव ने बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    बिलारी सीएचसी में विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा अधीक्षक डा. हरिश्चंद्रा ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर पोषण माह का शुभारंभ किया। बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने से रतौंधी, अंधापन नहीं होता है। विटामिन ए की खुराक प्रत्येक छह माह में पिलाई जाती है। मौके पर चंचल सिंह आजाद, विकेश कुमार, अमित कुमार आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner