Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेलवे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के ल‍िए खुशखबरी, गैंगमैनों के वेतन में 30 फीसद की होगी बढ़ोतरी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 06:53 AM (IST)

    Railway Personnel Salary Hike चरणवार शेष चतुर्थ कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाया जाएगा। इसी तरह रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देना बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर रेल कर्मचारियों ने आंदोलन किया था।

    Hero Image
    वार्षिक अधिवेशन से लौटने के बाद नेताओं ने दी जानकारी।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Railway Personnel Salary Hike : रेल प्रशासन 30 फीसद गैंगमैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाने को तैयार हो गया है। चरणों में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) का वार्षिक अधिवेशन अमृतसर में आयोजित किया गया था। मंडल के सभी नरमू नेता अधिवेशन से लौट आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरमू के मंडल मंत्री राजेश कुमार चौबे ने बताया कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचार‍ियों में बड़ी संख्या में गैंगमैन की भर्ती हुई है, अन्य चतुर्थ श्रेणी के पद पर कम संख्या में भर्ती होती है। रेलवे ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान 1800 रुपये ग्रेडपे निर्धारित कर रखा है। जबकि वेतन आयोग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाकर 1900 रुपये ग्रेड करने को कहा है। इस मामले को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी प्रथम चरण में 30 फीसद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाकर 1900 रुपये ग्रेड करने को तैयार हो गए हैं। चरणवार शेष चतुर्थ कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाया जाएगा। इसी तरह रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देना बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर रेल कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। रेलवे बोर्ड कर्मचारियो को रात्रि भत्‍ता भी देने को तैयार हो गया है।

    मंडल मंत्री ने बताया कि अधिवेशन में रेलवे के निजीकरण को लेकर चर्चा हुई है। इसमें कहा कि रेलवे कर्मचारियों के विरोध के बाद भी सरकार रेलवे का धीरे-धीरे निजीकरण करने जा रही है। रिक्त पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। कर्मचारी विरोध रवैये के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की गई है। इसके लिए केंद्रीय समिति तारीख निर्धारित करेगा और उसी के आधार पर आंदोलन चलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें :- 

    Aaj ka Rashifal 16 November 2021 : इन सात राश‍ियों के लोगों के ल‍िए आज का द‍िन है सौभाग्‍यदायक, यहां पढ़ें राश‍िफल

    comedy show banner
    comedy show banner