छेड़छाड़ से परेशान युवती ने तेजाब पीकर किया आत्महत्या करने का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Moradabad Girl Drink Acid छेड़छाड़ से परेशान मुरादाबाद की एक किशोरी ने दुनिया को छोड़कर चले जाने का मन बना लिया। उसने आत्महत्या करने के इरादे से घर म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Girl Drink Acid : छेड़छाड़ से परेशान मुरादाबाद (Moradabad) की एक किशोरी ने दुनिया को छोड़कर चले जाने का मन बना लिया। उसने आत्महत्या (Suicide) करने के इरादे से घर में रखा तेजाब पी लिया। लेकिन, गनीमत रही कि परिवार वालों ने उसे देख लिया और तुरंत अस्पताल (Hospital) ले गए। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद का है। किशोरी के परिवार वालों की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। किशोरी के परिवार वालों का कहना है कि युवक के परिजनों से कई बार शिकायत की गई लेकिन, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुहल्ले में ही रहने वाला सौरभ ठाकुर नाम का युवक अक्सर उनकी बेटी को परेशान करता है। उन्होंने उसे समझाया पर वह नहीं माना तो इसकी शिकायत युवक के परिवार वालों से की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसके कारण आरोपित की हिम्मत बढ़ गई। आरोप है कि युवती जब भी स्कूल जाती तो युवक पीछा करके परेशान करता। युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर बेटी ने तेजाब पीकर जान देने का प्रयास किया था। लेकिन घर में स्वजन की मौजूदगी के कारण उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित सौरभ ठाकुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।