Railway कर्मचारियों की लापरवाही, गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर को प्लेटफार्म के बजाय दो रेल ट्रैक के बीच में रोका
Indian Railway News रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हकीमपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोकने के बजाय गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर को दो लाइन के बीच में खड़ी कर दिया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Indian Railway News : रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हकीमपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोकने के बजाय गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर को दो लाइन के बीच में खड़ी कर दिया। इससे ट्रेन में सवार होने व उतरने वाले यात्रियों को मालगाड़ी के नीचे होकर आना जाना पड़ा। दैनिक यात्री ने रेल मंत्री को फोटो ट्वीट कर इसकी शिकायत की।
गुरुवार की दोपहर तीन बजे गजरौला से मुरादाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेन अमरोहा से चली। पहले तो इस ट्रेन को अमरोहा से चलने के बाद कैलसा स्टेशन पर आधा घंटे रोके रखा और श्रमजीवी एक्सप्रेस जाने के बाद ट्रेन को चलाया गया। अगला स्टेशन हकीमपुर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रोका जाना था। हकीमपुर स्टेशन पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेन रोकने के लिए प्लेटफार्म बना हुआ है।
अप व डाउन लाइन पर खड़ी थीं मालगाड़ी
रेलवे अधिकारियों ने हकीमपुर स्टेशन की अपलाइन प्लेटफार्म पर मालगाड़ी व डाउन लाइन प्लेटफार्म पर वैगन मालगाड़ी को खड़ी कर रखा था। पैसेंजर ट्रेन दोनों मालगाड़ी के बीच लाइन पर खड़ी कर दी। ट्रेन से उतरने वाले और ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजरने पड़ा।
दैनिक यात्री ने ट्वीट कर की शिकायत
दैनिक यात्री सुधीर पाठक ने इसका वीडियो बनाया और फोटो लिए और ट्वीट कर रेल मंत्रालय को भेज दिया। रेलवे अधिकारियों के मनमाने रवैया के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर शिकायत की। साथ में यह भी लिखा कि रेलवे अधिकारी प्राय: पैसेंजर ट्रेनों को इसी तरह से रोक देते हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच करायी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।