Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल से 41 ट्रेनों का आठ के बजाय 10 मिनट का ठहराव, कुछ की बढ़ाई गई स्पीड; रेलवे ने जारी की नई समय सारणी

    रेलवे की नई समय सारणी एक जनवरी से लागू होगी जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल की कई ट्रेनों के समय स्टॉपेज और गति में बदलाव किया गया है। 41 ट्रेनों का मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव समय बढ़ाकर 10 मिनट किया गया। छह गाड़ियों के नंबर बदले गए जबकि 66 पैसेंजर ट्रेनों में शुरुआती नंबर में बदलाव होगा। कई नई ट्रेनों को शेड्यूल में शामिल किया गया है।

    By Tarun Parashar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल से 41 ट्रेनों का आठ के बजाय 10 मिनट का ठहराव - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एक जनवरी से रेलवे की नई समय सारणी लागू की जाएगी। हालांकि, यह समय सारणी पहले सितंबर, फिर अक्टूबर से लागू किया जाना प्रस्तावित था। इसमें कुछ फेरबदल के साथ तैयार किया गया है। नई समय सारणी में कोई नई ट्रेन प्रस्तावित नहीं की गई है, लेकिन इस वर्ष शुरू हुई नई ट्रेनों को शेड्यूल में शामिल किया गया। हालांकि, नए शेड्यूल के अनुसार मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित कई गाड़ियों के समय में बदलाव आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है, तो कुछ के फेरों में वृद्धि तो कुछ के ट्रेनों के मंडल में स्टापेज बढ़ाए गए हैं, साथ ही मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लक्सर, हापुड़, रुड़की नजीबाबाद, चंदौसी, हरिद्वार, सीतापुर सिटी, गजरौला में कुछ-कुछ ट्रेनों के स्टापेज के समय में वृद्धि की गई है। मुरादाबाद स्टेशन पर आठ मिनट रुकने वाली 41 गाड़ियों का फिर से स्टापेज समय दस मिनट किया गया है।

    बरेली में 19 ट्रेनों का स्टापेज समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है। वहीं तीन ट्रेनों के रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा की गई है। छह गाड़ियों के संचालन के टर्मिनल में भी बदलाव हुआ है, लेकिन यह बदलाव मुरादाबाद के बजाय ट्रेनों शुरुआती स्टेशन में है।

    छह गाड़ियों के नंबर भी बदले गए हैं तो मुरादाबाद रेल मंडल में चलने वाली 66 पैसेंजर ट्रेनों के शुरुआती नंबर में जीरो के बजाय एक नंबर जोड़ा जाएगा। मंडल से बनकर चलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से उनके गंतव्य स्टेशन के बीच चलने का समय कम हो रहा है। आनंद विहार टर्मिनल-बापू धाम मोतिहारी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन चलेगी।

    देश भर के सभी रेल मंडल के बीच समय सारणी को लेकर मंथन के बाद एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू की जाएगी। मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव आएगा। - आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद रेल मंडल

    इन ट्रेनों को मिला समय सारणी में स्थान

    • छह मार्च से शुरू हुई अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस 15015-16 साप्ताहिक ट्रेन
    • नौ मार्च से संचालित देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस 15019-20 साप्ताहिक ट्रेन
    • 26 मार्च से संचालित लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 22545-46
    • एक सितंबर से संचालित मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 22489-90
    • छह अक्टूबर से संचालित आनंद विहार टर्मिनल-रुद्रपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14011-12
    • 21 अक्टूबर से संचालित बांद्रा टर्मिनल लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस 22543-44

    इनकी बढ़ी स्पीड

    रोजा-लालकुआं, मुरादाबाद-सहारनपुर और मेरठ सिटी-खुर्जा सेक्शन में अभी तक ट्रेन अधिकतम 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से संचालित हो रही हैं। अब यह गाड़ियां 110 किमी प्रतिघंटा की आधिकारिक गति से चलेंगी।

    यह ट्रेन आठ के बजाय 10 मिनट रुकेंगी

    कुल 41 ट्रेनों को मुरादाबाद में स्टापेज आठ के बजाय दस मिनट का किया गया है। 20 से अधिक गाड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें जिनके मुरादाबाद में पहुंचने का समय और चलने के समय में भी दो से तीन मिनट का अंतर आएगा।

    इन ट्रेनों पर भी दें ध्यान

    मुरादाबाद जंक्शन आने वाली कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जो अब भी पहले के निर्धारित समय पर ही आएंगी। हालांकि उनका जंक्शन पर ठहराव बढ़ाकर दस मिनट हो गया है। इनमें उपासना एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस 22454, हिमगिरी एक्सप्रेस 12332, अमरनाथ एक्सप्रेस 15098, लोहित एक्सप्रेस 15652, काशी विश्वनाथ 15127, सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273, हरिहर एक्सप्रेस 14523, साबरमती एक्सप्रेस 20940, साबरमती साप्ताहिक 19408, जनता एक्सप्रेस 15119, जम्मूतवी-गोरखपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस 12588, जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 15654, श्रमजीवी एक्सप्रेस 12392, गंगा सतलुज 13307, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904, सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 15532, पूर्णागिरी जनसाधारण एक्सप्रेस 12036, गजरौला पैसेंजर 54391 हैं।