Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों से रुपए लेकर थमा दी फर्जी मार्कशीट, मुरादाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    चंद्र मोहन सक्सेना और संजय गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों से रुपए लेकर फर्जी मार्कशीट दीं। अमरेंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रों से लाखों रुपए वसूले और बाद में उन्हें फर्जी मार्कशीट थमा दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में छात्र और छात्राओं को डिग्री दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। रुपए लेकर फर्जी मार्कशीट दे दी गई। जांच के बाद मामला सामने आया तो पीड़ित ने आरोपित चंद्र मोहन सक्सेना और संजय गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई निवासी अमरेंद्र शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अटल बिहारी पैरामेडिकल हेल्थ साइंस से कुसुमा देवी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मान्यता ली थी।

    सात लाख रुपये ले लिए

    संस्था के डायरेक्टर चंद्रमोहन सक्सेना निवासी कटघर ने उनसे सात लाख रुपये लिए। इसके बाद 41 छात्रों का दाखिला कराया गया। एनएम कोर्स के 25 छात्रों से 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष, डी-फॉर्मा के आठ छात्रों से डेढ़ लाख रुपए प्रति छात्र और बीएमएस कोर्स में एक छात्र से छह लाख रुपए वसूले गए। छात्रों को दी गई सभी मार्कशीट फर्जी निकलीं।

    रकम मांगने पर धमकाया और ऑफिस से भगा दिया

    बार-बार मांगने पर आरोपितों ने केवल पांच लाख रुपये लौटाए। बाकी रकम मांगने पर उन्हें धमकाकर कार्यालय से भगा दिया गया। पुलिस ने धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 (2) और 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

    एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।