Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News : मालगाड़ी से ढुलाई कराने पर चार सौ रुपये प्रति टन अब सस्ता होगा किराया, छोटे व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे ने तैयार योजना, जानें कब से शुरू होगी

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 04:02 PM (IST)

    Indian Railway News रेलवे छोटे व्यापारियों को रेल मार्ग से माल ढुलाई कराने के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत 15 अप्रैल से मालगाड़ी से ढुलाई का किराया चार सौ रुपये तक कम हो जाएगा।

    Hero Image
    अभी तक रेल प्रशासन पूरी या आधी मालगाड़ी से माल ढुलाई करने वाले व्यापारियों को रियायती देता आया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन।Indian Railway News : रेलवे छोटे व्यापारियों को रेल मार्ग से माल ढुलाई कराने के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत 15 अप्रैल से मालगाड़ी से ढुलाई का किराया चार सौ रुपये तक कम हो जाएगा।अभी तक रेल प्रशासन पूरी मालगाड़ी या आधी मालगाड़ी से माल ढुलाई करने वाले व्यापारियों को किराए में रियायती देता आया है। छोटे व्यापारी जो एक दो बोगी से माल की ढुलाई करते हैं, उन्हें अधिक किराया देना पड़ता है। रेल प्रशासन बड़े व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए पहले ही किराया कम कर चुका है। रेलवे ने अब छोटे व्यापारियों को रेल मार्ग से माल ढुलाई कराने के लिए आकर्षित करने के लिए योजना तैयार की है। जिसके तहत रेलवे 15 अप्रैल से किराया काम करने जा रहा है। जिसमें चार सौ रुपये टन तक किराया कम हो जाएगा। उदारहण के लिए मुरादाबाद से गांधीधाम गुड़ भेजने पर छोटे व्यापारियों को 1562.60 रुपये प्रति टन देने पड़ता है, 15 अप्रैल से यह किराया घटकर 1260.10 रुपये प्रति टन हो जाएगाा। मुरादाबाद से केरल भूसा भेजने पर 3399.02 रुपये के स्थान 2991.03 रुपये प्रति टन देना पड़ेगा। मुरादाबाद से गुवाहाटी चीनी भेजने पर 2357.06 रुपये के स्थान पर 2140.70 रुपये प्रति टन की दर से किराया देना पड़ेगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से छोटे व्यापारियों को माल ढुलाई पर 20 फीसद किराया कम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें