Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में निजी अस्पताल ब्लड टेस्ट के नाम पर मरीजाें के साथ कर रहे ठगी, थमा रहे फर्जी ब्लड टेस्ट रिपाेर्ट

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 06:53 PM (IST)

    रामपुर में खून की जांच के नाम पर कुछ अस्पतालों में मरीजों के साथ धोखा किया जा रहा है। हजारों रुपये लेकर उन्हें फर्जी रिपोर्ट बनाकर थमा दी जाती है। इसी तरह का मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के एक जाने माने प्राइवेट अस्पताल में सामने आया है।

    Hero Image
    मुरादाबाद में महिला के ब्लड टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट बनाकर साढ़े चार हजार ठगे

    मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर में खून की जांच के नाम पर कुछ अस्पतालों में मरीजों के साथ धोखा किया जा रहा है। हजारों रुपये लेकर उन्हें फर्जी रिपोर्ट बनाकर थमा दी जाती है। इसी तरह का मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के एक जाने माने प्राइवेट अस्पताल में सामने आया है। मरीज के स्वजनों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है, जबकि एसपी को भी कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता केमरी थाना क्षेत्र के मुहल्ला तकिया निवासी तौफीक अहमद हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सनम इकबाल काे 18 मई को निजी अस्पताल में दिखाया था। डाक्टर ने कुछ दवाएं लिखीं और खून की जांच कराने को कहा। अस्पताल में ही ब्लड सेंपल कलेक्शन की सुविधा थी। डाक्टर के कहने पर उन्होंने अस्पताल में ही पत्नी के खून की जांच के लिए सेंपल दिला दिया। जांच के नाम पर उनसे 4500 रुपये जमा कराए गए। 25 मई को रिपोर्ट मिली।

    उन्हें शक हुआ तो छानबीन की। पता चला कि उनकी पत्नी को जांच रिपोर्ट फर्जी थी। यह जांच वर्ष 2020 में किसी अंकुर नाम के व्यक्ति की हुई थी। उसकी रिपोर्ट ही एडिट करके उनकी पत्नी के नाम से दे दी। उन्होंने इसे मरीज के इलाज में घोर लापरवाही का मामला मानते हुए जांच कराने और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराएंगे।