अच्छे से ईद मनाने के लिए की थी लूट, अब जेल में मनेगा त्योहार, जेल जाने से पहले पुलिस को बोला थैंक्यू
Robbery Accused Arrested मैनाठेर में दो दिन पूर्व आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक से लूट करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से लूट की पूरी रकम के साथ ही चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। Robbery Accused Arrested : मैनाठेर में दो दिन पूर्व आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक से लूट करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से लूट की पूरी रकम के साथ ही चार मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई। आरोपितों ने ईद मनाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को आरोपितों के खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। वहीं, आरोपितों को अपने कारनामे पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस अधिकारियों के सामने सभी आरोपित हंसते हुए आए और जाते समय आरोपित अफसरों को थैंक्यू बोलकर जेल चले गए। आरोपितों के इस तेवर को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बीते 29 अप्रैल की रात महमूदपुर माफी गांव निवासी मुहम्मद उमर अपनी आइसक्रीम फैक्ट्री में काम खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। फैक्ट्री से सौ कदम की दूरी पर तीन युवक उनका रुपये का थैला छीनकर भाग निकले। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू हुई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपितों में फैक्ट्री में काम करने वाला फरमान भी शामिल निकला। उसने बताया कि वह छह माह से फैक्ट्री में काम कर रहा है। ईद के चलते उसने अपने चार साथी मिजाज निवासी महमूदपुर माफी, रियाज निवासी मैनाठेर, शारिक निवासी महमूदपुर माफी, अरबाज निवासी डींगरपुर मैनाठेर के साथ मिलकर फैक्ट्री मालिक को लूटने की योजना तैयार की थी। वारदात से पूर्व फरमान ने अरबाज को फोन करके फैक्ट्री मालिक के निकलने की जानकारी दी थी।
उसके अन्य साथियों ने रास्ते में मुहम्मद उमर को रोककर उसका रुपये का थैला लेकर भाग गए थे। मैनाठेर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने 25 से 30 हजार रुपये लूट की तहरीर दी थी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने केवल दस हजार सौ रुपये लूटे हैं। आरोपितों के पास से लूट की पूरी रकम, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।
शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को दिया अंजामः पकड़े गए सभी आरोपित पढ़े-लिखे हैं। आरोपित अरबाज प्राइवेट विश्वविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। जबकि, अन्य आरोपित हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद अगल-अलग स्थानों में काम करते हैं। ईद पर खरीदारी और शौक पूरा करने के लिए लूट की घटन को अंजाम दिया। फैक्ट्री मालिक को लूटा वह भी उनके पड़ोस में ही रहता है। घटना का पर्दाफाश होने से पहले ही पीड़ित परिवार ने समझौता कर लिया था। लेकिन आरोपितों की संलिप्तता के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने समझौता मानने इन्कार कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।