Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद की एकता विहार कालोनी के खाली प्लाटों में अब नहीं लगेगा मछली बाजार, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 05:40 PM (IST)

    Fish Market will no longer be held in Ekta Vihar Colony मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने एकता विहार उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कह दिया कि कालोनी के प्लाटों में मछली बाजार नहीं लगना चाहिए।

    Hero Image
    मेंटीनेंस को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जताई नाराजगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Fish Market will no longer be held in Ekta Vihar Colony : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने एकता विहार उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कह दिया कि कालोनी के प्लाटों में मछली बाजार नहीं लगना चाहिए। योजना में गंदगी देखकर वीसी ने मेटों का वेतन रोकने के आदेश दिए। अवर अभियंता तेजवीर सिंह मेंटीनेंस को लेकर संतोजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराजगी जताते हुए वीसी ने अग्रिम आदेशों तक जेई का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को उपाध्यक्ष ने सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता अमित कादियान, अवर अभियंता केके शुक्ला, तेजवीर सिंह के साथ एकता विहार उत्तरी और दक्षिणी योजना का निरीक्षण करने पहुंच गए। कालोनी के रहने वाले लोगों ने उपाध्यक्ष से साफ-सफाई न होने और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न किए जाने की शिकायत कर दी। पार्कों की मरम्मत न होने और पेयजल टैंक की सफाई न होने की बात भी उपाध्यक्ष को बताई।

    शिकायत थी कि कालोनी के प्लाटों में मछली बाजार लग रहा है। उपाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान खुद भी देखा तो शिकायत में सच्चाई थी। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता ने बताया कि एकता विहार उत्तरी में आठ मेट कार्यरत हैं। जानकारी मिली कि यह पार्कों की सफाई आदि कुछ काम भी गंभीरता से नहीं करते हैं। उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक सड़क पर दो एलईडी लाइटें जलाकर योजना के तलपट मानचित्र पर ग्रीन कलर से स्थल को चिह्नित शाम तक दें।

    योजना की स्ट्रीट लाइटें गारंटी में तो अनुबंध की जांच करके उन्हें ठेकेदार से बदलवाएं। कूड़ा निस्तारण के लिए आउटसोर्सिंग से काम करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। पानी की टंकी के पास सेंट्रल पार्क सफाई के भी उपाध्यक्ष ने आदेश दिए। अवर अभियंता केके शुक्ला ने निरीक्षण में बताया कि मार्ग पर लगाए जाने वाले साइन बोर्ड की निविदा मांगी गई हैं। पानी की सप्लाई सुबह शाम-तीन-तीन घंटे दी जाती है।

    आश्रम आवास तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज होगी : एकता विहार दक्षिणी योजना के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने बोर्ड की स्वीकृति के बाद भी आश्रय आवास तोड़ने की कार्रवाई शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। अवर अभियंता केके शुक्ला योजना तलपट मानचित्र नहीं दिखा सके। इस पर उन्हें एक सप्ताह का समय सुधार के लिए दे दिया। मेंटीनेंस को लेकर अवर अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसलिए उनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया।