Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Desi Murga Fight Viral Video : पहली बारिश ने मुर्गों को भी बनाया दीवाना, वीडियो में देखें कैसे किया खुशी का इजहार

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 05:25 PM (IST)

    Desi Muraga Fight Viral Video गर्मी से बेहाल आमजन समेत पशु पक्षियों ने भी बारिश से राहत महसूस की है। पहली बरसात से मौसम सुहाना हुआ तो मुर्गे भी इतने खुश हुए कि दो दो हाथ करते दिखाई दिए। मुर्गों की लड़ाई देखने के लिए लोग खड़े हो गए।

    Hero Image
    Desi Murga Fight Viral Video : मुरादाबाद में पहली बारिश का मजा मुर्गों ने अपने अंदाज में लिया।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Desi Murga Fight Viral Video : भीषण गर्मी से बेहाल आमजन समेत पशु पक्षियों ने भी बारिश से राहत महसूस की है। गर्मी की पहली बरसात से मौसम सुहाना हुआ तो मुर्गे भी इतने खुश हुए कि दो दो हाथ करते दिखाई दिए। मुर्गों की लड़ाई को देखने के लिए लोग बारिश से बचने के साधन का उपयोग करते हुए आसपास खड़े हो गए। मुर्गों की लड़ाई का वीडियो भी लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया। पांच मिनट तक चली मुर्गों की लड़ाई ने लोगों का मन मोह लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बरसात में उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पाकबड़ा के शाहजी नगर पर सड़क किनारे दो मुर्गों की आपस मेंं लड़ाई होती देख लोग ठहर गए। बरसात की वजह से आड़ पकड़कर लोगों ने मुर्गों की लड़ाई का भरपूर आनंद लिया। कई बार कुछ लोगों ने आपस मेंं लड़ रहे मुर्गों को फटकार कर अलग करने की कोशिश की। लेकिन मुर्गों पर इसका अकोइ असर नहींं हुआ और उनकी लड़ाई लगातार चलती रही। मुर्गों की लड़ाई का वीडियो लोगों ने अपने अपने मोबाइल में कैद किया। पांच मिनट तक चली मुर्गों की लड़ाई को देख कर लोगों का मन मोह गया। लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया।

    बारिश और आंधी से ठप हुई रामपुर के गांवों की बिजली : आंधी के साथ सुबह बारिश हुई। ऐसे में जगह-जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से क्षेत्र के सैकड़ों गांव की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली कर्मचारी लाइनों पर गिरे पेड़ों को हटाकर देर शाम तक मरम्मत कार्य में जुटे रहे। ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एसडीएम से शेडयूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।

    क्षेत्र में नगर समेत क्षेत्र के नरपतनगर, दूंदावाला, नानकार रानी, मीरापुर मीरगंज, समोदिया, मिलक काजी, गोविंदपुरा, मिलकताज खां, हमीरपुर, रायपुर चुन्नावाला, पुस्वाड़ा, मिलकखानम, दूंदावाला, गिजपुरा, आरसल पारसल, रजानगर, डिलारी समेत सैकड़ो गांवों में बिजली व्यवस्था काफी चरमराई हुई चल रही है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से शेडयूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दिलाये जाने की मांग की है। एसडीओ भगवंत सिंह ने बताया की नगर की लाइन तो चालू कर दी गई है, लेकिन देहात क्षेत्रों की लाइनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है, शीघ्र लाइन चालू कर दी जाएगी।