Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Roadways Bus : राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती रोडवेज बस में लगी आग, एक यात्री जिंदा जला

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 06:55 AM (IST)

    Fire in Roadways Bus गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस आग लगने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईवे पर शहबाजपुर डोर के पास हुआ हादसा, कई किमी तक जाम।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अमरोहा के गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस आग लगने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे हुआ। दिल्ली से चलकर मुरादाबाद की ओर जा रही एक रोडवेज बस के इंजन में गजरौला पहुंचते ही औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे पर गांव शहबाजपुर डोर में अचानक से शॉर्ट सर्किट से आग लग ग ई। आग लगने के बाद भी बस कुछ देर तक दौड़ती रही। आग ने व‍िकराल रूप धारण क‍िया तो चालक ने बस पर से न‍ियंत्रण खो द‍िया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने पर हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए। बस में सवार कुछ यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकले तो कुछ अंदर ही फंस गए। जिन्हें मौके पर जुटी भीड़ ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालांकि हादसे के दौरान बस में सवार एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गई है। उसका शव भी जली हुई हालत में बस में मौजूद रहा। मृतक महिला बताई जा रही है। लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के वर्मा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है। बाकी बस की आग को बुझा कर उसे सीधा कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

    लोग न पहुंचते तो और यात्र‍ियों की जा सकती थी जान : बस में आग लगते ही अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद ही लोग बचाव के ल‍िए दौड़ पड़े थे। बस के पलटने के बाद तत्‍काल लोगों ने यात्र‍ियों को बाहर न‍िकालना शुरू कर द‍िया था, अन्‍यथा मरने वालों की संख्‍या ज्‍यादा हो सकती थी।